WhatsApp में Online Hide कैसे करें

स्टेप by स्टेप पूरा प्रोसेस

स्टेप 1.

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना है

स्टेप 2.

अब आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है 

स्टेप 3.

इसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 4.

अब अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 5.

अब Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 6.

और इसके बाद आप सभी को एक ऑप्शन देखने को मिलेगा "last seen and online" तो इसी के ऊपर आपको क्लिक करना है.

स्टेप 7.

अब यहां पर आप सभी को दो ऑप्शन दिखेगा  एक Who can see my Last Seen और  दूसरा who can see when I'm online.

स्टेप 8.

तो लास्ट सीन वाले में आपको nobody कर देना है

स्टेप 9.

और who can see when I'm online वाले के अंदर से same as last seen वाला सेट कर देना हैं.

स्टेप 10.

तो अब आपको इस सेटिंग को सेव करने के लिए Back कर देना है बैक करते ही आपका जो सेटिंग है वह save हो जाएगा

अब आप किसी के लिए भी whatsapp पर online नहीं रहे अब आपका whatsapp का online status hide हो गया,

अब आप चाहे बातें करो, चाहे आप चैटिंग करो आपका ऑनलाइन कोई भी नहीं देख सकता है.