General Knowledge

Chand Dharti Se Kitna Dur Hai | Ok Google Chand Dharti Se Kitni Dur Hai?

Ok Google Chand Dharti Se Kitni Dur Hai: वैज्ञानिकों के अनुसार धरती से चाँद की दुरी लगभग 2,38,857 मील दूर है. चाँद धरती से कितना दूर है...

Chand Dharti SE Kitna Dur Hai: चाँद हमारी प्रथ्वी से लगभग 2,38,857 मिल दूर है लेकिन ये फिर भी हमारी प्रथ्वी से बहुत नजदीक दिखाई देता है. ये तो आप सभी को पता ही है की चंद्रमा हमारी धरती का एक प्राक्रतिक उपग्रह है, जोकि कई हजारो सालों से पहले हमारी प्रथ्वी के साथ एक बहुत बड़े उल्का के टकराने से के कारन इसका जन्म हुआ था. जिसके चलते आज हम इसको चंद्रमा के नाम से जानते है. इसकी खुद की कोई रोशनी नही है बल्कि ये सूरज की रोशनी की मदद से ही चमकता है जब सूरज अस्त हो जाता है. – Ok Google Chand Dharti Se Kitni Dur Hai?

ऐसे में बहुत से लोगो के दिल में यही सवाल आता है की chand kitne dur hai, जिसके चलते लोग ok google chand dharti se kitni dur hai आदि सर्च करते रहते है. ऐसे में यदि आपको भी जानना है की चांद कितनी दूर है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की dharti se chand kitni dur hai.

Chand Dharti SE Kitna Dur Hai

चाँद धरती से कितना दूर है ? Ok Google Chand Dharti Se Kitni Dur Hai?

वैज्ञानिकों के अनुसार धरती से चाँद की दुरी लगभग 2,38,857 मील दूर है यदि हम इसको किलोमीटर में जानने की कोशिश करे तो 3,84,559 किलोमीटर की दुरी है और यदि हम इसको ऐसे धरती से अपनी नंगी आखो से देखते है तो ऐसे लगता है चाँद धरती के बहुत ही पास होगा.

ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की धरती और चाँद की दुरी कभी भी एक सामान नही रहती है ये निरंतर लगातार घटती और बढती रहती है, क्युकी हमारी धरती सूरज चारों और चक्कर लगता है और वही हमारा चाँद हमरे प्रथ्वी के के चारों और चक्कर लगाता है. जिसके चलते इसके दुरी में बदलाव होता रहता है.

Read More: WhatsApp Chat Kaise Kare | WhatsApp मैसेज से जानकारी कैसे लें?

Read More: Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha | TV Ki Khoj Kisne Ki Thi ?

चाँद प्रथ्वी की परिक्रमा का समय अवधि क्या है ?

जैसा की हम सभी जानते है की चाँद हमारी प्रथ्वी के चारों और घूमता है लेकिन समस्या तो तो इस बात की है की बहुत से लोगो को पता ही नही होता है की सूरज हमारी प्रथ्वी का एक चक्कर कितनी देर में पूरा करता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की चंद्रमा हमारी प्रथ्वी का एक चक्कर लगभग 29 दिन 12 घंटे और 40 मिनट 2.9 सेकंड में पूरा करता है.

चन्द्र ग्रहण क्या है और क्यों होता है ?

चन्द्र ग्रहण हम उस समय कहते है जब हमारी प्रथ्वी सूरज और चंद्रमा के बिच में आ जाती है तो ऐसे में हम चंद्रग्रहण के नाम से जानते है, ये चंद्रग्रहण 10 साल में कम से कम 15 बार हो होता है, ऐसे में हम आपको बता दे की चंद्रग्रहण सिर्फ उस समय ही होता है जब वो पूरा हो.

ऐसे में जब हमारी सूरज प्रथ्वी और चन्द्रमा ये तीनो एक ही लाइन में मौजूद हो और जिसके चलते हमारे सूरज की रोशनी सीधे चन्द्रमा पर ना पड़कर प्रथ्वी पर पड़ती है और उसके बाद उस प्रथ्वी की छाया हमारे चन्द्रमा पर पड़ती है, जिस कारन चन्द्रमा को पर्याप्त रोशनी नही मिल पाती है और चंद्रग्रहण का रूप ले लेता है.

Conclusion – Ok Google Chand Dharti Se Kitni Dur Hai?

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को chand se kitna dur hai व् google chand kitni dur hai अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई सभी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बात सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button