AppsHow to

Call Details Kaise Nikale, किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App

Call Details Kaise Nikale - 10 डिजिट का नंबर डालते हैं उसके बाद सबमिट में जैसे ही क्लिक करते हैं. यह ऐप्प आपसे कहती है. की आप अपना ईमेल ID दीजिये हम आपका कॉल हिस्ट्री है इस मेल आईडी पर आपको भेज देंगे.

Call Details Kaise Nikale, किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App – आप में से कई लोग चाहते होंगे कि, हम किसी का भी नंबर डालकर उसका कॉल हिस्ट्री निकाल सके. और इसी चीज का फायदा उठाते हुए गूगल प्ले स्टोर पर एक नहीं हजारों एप्लीकेशन भरे पड़े है.

आज मैं आपको एक ऐसी खतरनाक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं. बल्कि मैं आपको इसके बारे में अवेयर करने वाला हूं. आपको सावधान करने वाला हूं क्योंकि यह एप्लीकेशन जो आपको दावा करती है. वह आपको कभी नहीं करके देने वाली है.

तो अगर आप इसके बारे में हकीकत जानना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े.

Call Details Kaise Nikale (Real or Fake)

इस एप्लीकेशन को जैसे ही आप ओपन करेंगे.

स्टेप 1. तो यह आपसे कहेगा कि हम आपको किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री दे देंगे.

स्टेप 2. अब आपको उसका नंबर यहां पर डालना है जिसका आप कॉल हिस्ट्री निकलना चाहता है. और आपको यहां पर कंट्री कोड दिखेगा आपकी इंडिया का +91 के साथ.

स्टेप 3. और उसके नीचे आपको किसी का भी नंबर डालने का ऑप्शन दिया जाएगा.

स्टेप 4. 10 डिजिट का नंबर डालते हैं उसके बाद सबमिट में जैसे ही क्लिक करते हैं.

स्टेप 5. तो आपको अब अगला स्टेप में कहा जाता है कि यहां पर आप अपना ईमेल आईडी डालिए.

स्टेप 6. यह ऐप्प आपसे कहती है. की आप अपना ईमेल ID दीजिये हम आपका कॉल हिस्ट्री है इस मेल आईडी पर आपको भेज देंगे.

स्टेप 7. अब जैसे ही आप अपना ईमेल आईडी डालकर सबमिट के ऊपर क्लिक करते हैं.

स्टेप 8. इसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप क्या निकालना चाहते हैं.

  • कॉल हिस्ट्री
  • व्हाट्सएप हिस्ट्री
  • SMS History
  • या फिर इनमे से सभी.

स्टेप 9. Call History को सेलेक्ट करके मैंने जैसे ही आगे स्टेप बढ़ाया ये मुझे पैकेज लेने को बोलने लगा की इतना पैसा दो फिर हम आपको आपका कॉल हिस्ट्री निकाल कर दे देंगे.

Call History App

किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App (हमारी जांच में Fake साबित हुई)

ऐसी App खुद का ही सिर्फ पेट भरते और आपसे पैसे लेकर आपको कोई भी हिस्ट्री नहीं मेल पर भजेंगे आप इंतज़ार करते रहिएगा और ये पैसे लेकर ऐस करते रहेंगे.

यह पोस्ट भी पढ़े – SMS Call Bomber, SMS Call Bomber Kya Hai, SMS Call Bomber से कैसे बचे?

दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना

अगर आपको हकीकत में किसी नंबर का निकालना है तो आप नीचे दिए गए इस पोस्ट को पढ़िए और कॉल निकाल लीजिए.

Kisi Bhi Number Ka Call History Nikalo Khatarnak App 2023

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button