AppsHow toInternet

SMS Call Bomber, SMS Call Bomber Kya Hai, SMS Call Bomber से कैसे बचे?

Sms Call Bomber - ये एक तरह का साइबर अटैक होता हैं. एसएमएस बॉम्बिंग एक ऐसा हमला है, जिसमें यूजर्स को परेशान करने या डिवाइस को हैंग करने के लिए एक ही समय पर बहुत सारे मैसेज यानी एसएमएस भेजे जाते हैं. Sms call bomber एक computerise प्रोग्राम या अन्य प्रकार की वेबसाइट हैं.

आइए आज कुछ नया जानते है. आप लोग तो जानते है आज कल टेक्नोलॉजी का जमाना है इंटरनेट पे आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जिसमे से कुछ तो सही निकलते हैं और कुछ आफवाहे निकलती है. तो दोस्तो आपने इंटरनेट पे उपलब्ध sms call bomber के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा। और आपके मन में इसके प्रति बहुत से सवाल भी होगे। तो दोस्तो आज ऐसी ही नई जानकारी प्राप्त करते हैं इंटरनेट पे सबसे ज्यादा वायरल SMS Call Bomber के बारे में, SMS and Call Bomber होता क्या है? इसका क्या उपयोग है? और बहुत कुछ, तो शुरू करते है.

SMS Call Bomber Kya Hai

सबसे पहले तो दोस्तो जानते है की ये SMS Call Bomber Kya Hai – ये एक तरह का साइबर अटैक होता हैं. एसएमएस बॉम्बिंग एक ऐसा हमला है, जिसमें यूजर्स को परेशान करने या डिवाइस को हैंग करने के लिए एक ही समय पर बहुत सारे मैसेज यानी एसएमएस भेजे जाते हैं. Sms call bomber एक computerise प्रोग्राम या अन्य प्रकार की वेबसाइट हैं जो की आज कल बहुत चर्चा में है इसका मुख्य कार्य किसी भी नंबर पे बहुत से spam नंबर वा नए spam मैसेजेस का लेन देन करना होता है ये किसी भी नंबर पे लगातार बार-बार sms वा कॉल्स automatically सेंड करता रहता है. जिससे की सामने वाला व्यक्ति परेशान होता रहे. इस तरह के कॉल वा sms bomber किसी का भी number सोशल मीडिया पे वायरल कर देते है जिससे आपके नंबर पे अन्य spam कॉल्स आने लगते है.

6 Best Call and SMS Bomber online website List 100% working (Tested)

  1. Best Online Sms Bomber Tool 2023 – My Tools Town · https://mytoolstown.com
  2. Call Bomber – Best Call Bomber Online 2023 – website link: https://www.callbomberz.in
  3. India’s First Call Bomber 2023 (Unlimited) – smsbomber.online · https://smsbomber.online
  4. Call Bomber 2023 | Fastest Call Bomber in the World Ever – callbomber.in · https://callbomber.in
  5. Best Online Sms Bomber Tool 2023 – Greatonlinetools · https://greatonlinetools.com
  6. Best Online Call Bomber 2023 & SMS Bomber – mylikelo.com· https://mylikelo.com

SMS Call Bomber Uses

इसका उपयोग मुख्य रूप से किसी भी व्यक्ति या अन्य किसी से दुश्मनी निकलने वा उसे परेशान करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. कुछ लोग इसका उपयोग prank करने के लिए भी करते है. इसका उपयोग निश्चित सीमा तक ही करना चाहिए. क्योंकि ये किसी को भी बहुत सी spam कॉल्स वा मैसेज करके डरा वा परेशान कर सकता है. प्ले स्टोर पर बहुत सारे एसएमएस और कॉल बॉम्बर ऐप्स मौजूद है. वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. बहुत सारे वेबसाइट भी इंटरनेट पर है जहां से आप बॉम्बिंग मेसेज या कॉल कर सकते हैं. इसे यूज करना भी काफी सरल है.

आपको सिर्फ जिसे आप एसएमएस बॉम्बिंग करना चाहते हैं उसका नंबर इंटर करना है और सबमिट कर देना है. जिसके बाद आपके सेल्क्टेड या एंटर्ड नंबर पर मैसेज एक के बाद एक लगातार आने लगेंगे. बहुत सारे ऐप्स में टाइमिंग का भी ऑप्शन देता है कि आप कितने देर तक सामने वाले को spam messaging करना चाहते हैं.

SSMS Call Bomber की सबसे यूनिक फीचर ये है कि सामने वाले व्यक्ति को ये कभी भी पता नही चल पाएगा की आखिर कौन उनको लागतार कॉल्स या मैसेजेस कर रहा है.

SMS Call Bomber, SMS Call Bomber Kya Hai,
SMS Call Bomber, SMS Call Bomber Kya Hai

आपके मिलते जुलते सवाल Call Bomber & Call SMS Bomber के बारे में

आपके मिलते जुलते सवालCall SMS Bomber
Call Sms BomberCall Bomber.in
Call Bomber .inCall Sms Bomber
Call Bomber OnlineSms Bomber
Call and Sms BomberMassage Bomber
Call Bomber WhatsAppWhatsApp Sms Bomber
Sms Call BomberFree Call Bomber
Fake Call BomberWhatsApp Call Bomber
Fake Sms BomberCall Bomber

SMS Call Bomber से कैसे बचे ?

इसका solution खुद से निकालना संभव नहीं है या मुश्किल है, क्योंकि अगर आपको एक नंबर से ढेर सारी message आ रही है तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको अलग अलग नंबर से message आते हैं जिसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करना होगा और इसका समाधान करना होगा.

आप सोशल मीडिया में जैसे कि फेसबुक में अपना नंबर search करें अगर आपको कोई ऐसा पोस्ट दिखता है जिसमें आपका नंबर वायरल किया जा रहा है तो आप फेसबुक में उस पोस्ट को रिपोर्ट कर सकते हैं जिससे वो पोस्ट फेसबुक से हट जाएगी.

अगर फिर भी message आना बंद नहीं होते तो आप कस्टमर केयर से बात करें अगर समाधान नहीं मिलता तो आप साइबर cell पर इसकी शिकायत कर सकते हैं अथवा आप अपना नंबर बंद करवा दें.

निष्कर्ष:-

आशा करता हु की आप लोग के मन में Sms call bomber को लेके जो भी डाउट्स थे वो सब क्लियर हो गए होगे। हमेशा कुछ नया सीखने के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो करे। अपने रिव्यू और सजेशंस जरूर कमेंट्स करें।

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button