How toTelecom

Call History Any Number Details, Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka – MyJio App और Airtel SMS ऐप ही वो दो मुख्य और बेहतर Call History App हैं. जिनके माध्यम से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं.

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka – दोस्तों, एक बार फिर से फोन कॉल से जुड़ी एक बेहद महत्वपूर्ण और जरूरी चीज हम आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आए हैं। और वो हमारे और आपके Call History Any Number Details कॉल हिस्ट्री से रिलेटेड है। तो इसे पूरी तरह से समझने और जानने के लिए पोस्ट पर अंतिम तक बने रहें।

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka

करीब बीस से पच्चीस साल पहले हम सेल फोन यानी कीपैड फोन यूज करते थे। और वो भी सिर्फ कुछ लोगों के पास ही होती थी। जिससे सिर्फ नंबर डालकर कॉल करने की सुविधा उपलब्ध थी। हम किसी के भी हिस्ट्री या डिटेल्स नही जान सकते थे। लेकिन आज टेक्नॉल्जी इतना डिवेलप कर चुका है कि हम इसके सहारे अपने कई सारे काम बिल्कुल आसानी से कर लेते हैं। और भी सिर्फ अपने फोन और कॉल्स के माध्यम से। कॉल हिस्ट्री की जरूरत ज्यादतार इन्वेस्टिगेशन, प्रशासन विभाग को होती है.

लेकिन कभी कभी हमारे साथ भी ऐसा परिस्थिति या केस आता है कि हमे कॉल हिस्ट्री निकालना जरूरी होता है जिससे हमे उस स्पेशल नंबर से जुड़ी जानकारी मिल जाए। और हम परेशान हो जाते हैं। तो आप बिल्कुल सही और सटीक जगह पहुंचे है क्योंकि इस आर्टिकल में Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka ये आप जान सकेंगे।

How to Get Call History of Any Number Call Details App

अब हर टेलीकॉम कंपनी अपना एक ऐप लॉन्च करके कॉल डिटेल्स निकालने का फीचर प्रोवाइड कराती है। किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री या डिटेल निकलने के लिए आपको कही जाने या कोई ओटीपी या कुछ अलग करने की कोई जरूरत नही है। आप अपने फोन से ही बिल्कुल आसानी से Call History of Any Number निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर से दो आप इंस्टॉल करने होंगे। ये लगभग हर स्मार्ट फोन यूजर के पास अवेलेबल होता है। लेकिन अगर आपके फोन में नही है तो How to Get Call History of Any Number Call Details App जो उनका नाम है 1.MyJio app & 2.Airtel Sms app

Call History App – Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka

MyJio App और Airtel SMS ऐप ही वो दो मुख्य और बेहतर Call History App हैं. जिनके माध्यम से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं.

यह पोस्ट भी पढ़े – SMS Call Bomber, SMS Call Bomber Kya Hai, SMS Call Bomber से कैसे बचे?

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka

Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale

आपको Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale के लिए नीचे दिए हर स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना होगा.

Call details from MyJio app

  1. सबसे पहले आपको कॉल अपने फोन में प्ले स्टोर से MyJio ऐप इंस्टॉल कर लेना है।
  2. इंस्टॉल होने के बाद उसे आपको ओपन करना है जिसमे आपको login डिटेल्स मांगा जाएगा।
  3. Login करते समय आपको उस नंबर को इंटर करना है जिसका कॉल डिटेल्स आप निकालना चाहते है।
  4. लॉगिन हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर My accounts लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमे उस लॉगिन वाले नंबर के डाटा बैलेंस और रिचार्ज प्लान के डिटेल्स होंगे।
  5. फिर आपको ऊपर में दिए Home के बगल वाले Mobile के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  6. Mobile ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक स्क्रीन अपीयर होगा जिसे आपको नीचे स्लाइड करना है।
  7. नीचे स्लाइड करेंगे तो आपको Recharge & Payments के अंदर Statement का एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करना है।
  8. उसमें क्लिक करते ही आपको ऊपर में Select period लिखा हुआ एक स्क्रीन अपीयर होगा जिसमें 7 days, 15 days और 30 days का ऑप्शन दिया हुआ होगा।
  9. आप जितने दिन तक का कॉल डिटेल्स चाहते हैं आपको सेलेक्ट कर लेना है 7 days, 15 days या 30 days.
  10. फिर नीचे आपको Select option लिखा हुआ होगा जहां से हम किस फॉर्म में डिटेल चाहते है ये सेलेक्ट कर सकते है। Email statement, Download statement या View statement.
  11. आपको जिस स्टेटमेंट को सेलेक्ट करेंगे नीचे ब्लू कलर में वही सेटमेंट आ जायेगा और उसे आपको क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके नंबर से लेकर नेम, प्लेन रिचार्ज सारे डिटेल्स आ जायेंगे।
  12. फिर वहां से आपको ऊपर में दिए हुए Usage charge में जाकर Voice वाले ऑप्शन पर क्लिक करना देना है।
  13. Voice पर क्लिक करते ही लॉगिन वाले नंबर के सारे कॉल डिटेल्स आ जायेंगे।

Call Details from Airtel Sms

किसी भी एयरटेल नंबर के कॉल डिटेल्स निकालना और भी आसान है। इसके Call Details from Airtel Sms लिए सिर्फ आपको नीचे बताए हुए एड्रेस पर एक एसएमएस यानी मैसेज भेजना है। और फिर कुछ सेकंड्स के अंदर आपको उस नंबर के सारे कॉल डिटेल्स मिल जायेंगे। नीचे स्टेप बाय स्टेप मैथड से आप समझ सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन के मैसेज वाले ऐप को ओपन करना है।
  2. ओपन करने के बाद आपको SMS ‘EPREBILL>JAN>CDAIRTEL@EMAILID लिख कर 121 पर मैसेज कर देना है यानी मैसेज भेज देना है।
  3. जहां पे EMAILID लिखा हुआ है वहां आपको अपना ईमेल आईडी डाल देना है और JAN के जगह उस मंथ यानी महीना का नाम लिखना है जिसका कॉल डिटेल्स आप चाहते हैं।
  4. मैसेज भेजने के छः घंटे के अंदर आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आ जायेगा जिसमे आपके इंटर किए हुए महीने के सारे कॉल डिटेल्स आ जाएंगे।

इस तरह से आप इन दो तरीकों से MyJio एप और Airtel Sms का उपयोग कर और ऊपर दिए हुए स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस को फॉलो कर के Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale निकाल सकते हैं।

Conclusion:-

उम्मीद करता हूं कि आपको अपने प्रश्न Call History Any Number Details, Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale,Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka का जवाब आसानी से और सरल शब्दों में मिल गया होगा। अपने सुझाव और रिव्यु जरूर कॉमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचाए.

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button