हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में whatsapp web kya hai और whatsapp web kaise use kare इसके बारे में जानेगे ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला social media platform whatsapp ही है, जोकि सभी के दिलो पर राज कर रहा है ! जिसके चलते इस whatsapp के कुछ और tool है जो इसको और ज्यादा smart बना देता है ! जिसका नाम है whatsapp web
यदि आपको भी नही पता की whatsapp web kya hai और whatsapp web kaise use kare तो आप हमरे साथ इस पोस्ट में बने रहे ! जहां पर हम आपको आसान भाषा में whatsapp web ke bare mein jankari देंगे, जिसकी मदद से आप भी किसी भी device में whatsapp web की मदद से अपना whatsapp चला सकते हो ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट के शुर से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके whatsapp web kya hai और आप किस तरह whatsapp web use कर सकते हो !
Table of Contents
WhatsApp Web Kya Hai ?
WhatsApp Web Kya Hai – WhatsApp web एक WhatsApp का desktop version है, जिसका उपयोग करके हम अपने WhatsApp को एक devices से दुसरे devices में transfer करके अपने WhatsApp को चला सकते है यानि की हम अपने WhatsApp को एक साथ 2 device में चला सकते है ! ये भी WhatsApp की तरह हमें निशुल्क service प्रदान करता है ! उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपके सवाल का जवाब मिल चूका होगा की WhatsApp Web Kya Hai
यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो whatsapp web एक ऐसा tool है, जो हमारे whatsapp account को एक जगह से दुसरे devices में transfer करने का काम करता है, यानी की हम whatsapp web की मदद से अपने mobile की जगह computer का उपयोग करके किसी को भी कोई भी file share व communicate कर सकते है !
WhatsApp web kaise use kare ?
यदि आपको whatsapp web का उपयोग करना नही आता और आप whatsapp web tool का उपयोग करके अपने computer में whatsapp का उपयोग करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना होगा ! जिससे की आप भी आसानी से whatsapp web kaise use kare इसके बारे में जान सको !
- सबसे पहले आपको अपने mobile phone में whatsapp app को open करना होगा और उसके बाद आपको अपने computer में chrome browser को open करना होगा !
- Chrome browser को open करने के बाद आपको search bar में whatsapp web लिख कर सर्च कर देना है ! सर्च करते ही आपके सामने whatsapp web की official website दिखाई देगी ! अब आपको उस website पर click करना होगा !
- Whatsapp web की official website पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको एक barcode दिखाई देगा !
- अब आपको अपने mobile phone के whatsapp में आ जाना है और आपको right side में 3 dot दिखाई देंगे, अब आपको उसके उपर click करना है !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Linked Devices Option पर click करना है !
- Linked Devices Option पर click करते ही आपके सामने एक new पेज खुलेगा ! जहां पर आपको Link a Device का button दिखाई देगा, अब आपको उस उस button पर click कर देना, Link a Device button पर click करते ही आपके मोबाइल में QR Scanner on हो जायेगा !
- जिसको आपको अपने कंप्यूटर में दिखाई दे रहे barcode को scan करना होगा,
- bar code को scan करते ही आपके कंप्यूटर में आपका whatsapp open हो जायेगा ! इस प्रकार से आप bar code की मदद से अपने computer में whatsapp चला सकते है !
Whats Web की मदद से दुसरे mobile me whatsapp kaise chalaye ?
यदि आप whatsapp web की मदद से अपने मोबाइल के whatsapp को किसी दुसरे मोबाइल में चलाना चाहते हो और आपको नही पता की whatsapp web kaise use kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से whatsapp web use करके whatsapp को कैसे चलाये जान सकते हो !
- Whatsapp web कैसे चलाये जानने के लिए सबसे पहले हम अपने mobile को एक पहचान दे देते है, जिससे की आपको whatsapp web का use kaise kare समझने में आसानी होगी !
- मान लो हमारे पास 2 phone है पहले का नाम A और दूसरे का नाम B है, अब हमको अपने A phone का whatsapp B फ़ोन में चलाना है तो इसके लिए सबसे पहले B फ़ोन में Whatsapp Web को install करना होगा, तो WAPro App को आप play store से install कर सकते है ! install करने के बाद आपको इस app को open कर लेना है !
- WAPro App को open करने के बाद आपके सामने home screen आ जायेगी, जहां पर आपको 4 option दिखाई देंगे ! यहां पर आपको WhatScan पर click करना है !
- इसके बाद आपको Phone A में अपने whatsapp को open कर लेना है और उसके बाद right side में 3 dot पर click करना होगा !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, लेकिन आपको यहां पर Linked Devices पर click करना होगा !
- Linked Devices पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, जहां पर आपको एक Link a Device का button दिखाई देगा ! अब आपको उस button पर click कर देना है !
- Link a Device button पर click करते ही आपके सामने एक QR Scanner open हो जायेगा, जिससे आपको अपने Phone B के QR Code को scan करना होगा !
- Phone A के QR Scanner से Phone B के QR Code को scan करना है, scan करते ही आपके phone A का whatsapp phone B में open हो जायेगा !
Whatsapp web logout कैसे करे?
जब भी हम किसी भी account को किसी और के phone में उपयोग करते है और उसका काम खत्म हो जाता है तो ऐसे में हमको अपने account को log out कर देना ही बेहतर होता है ! जिससे की कोई और हमारे whatsapp का गलत उपयोग ना कर सके ! ऐसे में यदि आपको नही पता की whatsapp web logout कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से whatsapp web को logout कर सकोगे !
- Whatsapp web को logout करने के लिए आपको वापस से whatsapp web में आ जाना है !
- Whatsapp web में आने के बाद आपको 3 dot पर click करना होगा, 3 dot पर click करते ही आपके सामने कई option दिखाई देगे, जिसमे से आपको Log Out option पर click करना होगा !
- Log Out पर click करते ही आप अपने whatsapp से logout हो जाओगे !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को whatsapp web kya hai, whatsapp web kaise use kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
3 Comments