How toYojana

अब तक नहीं आया तो जानें महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा? महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें जानिए इसका तरीका

इस पोस्ट में हम जाएँगे की अब तक नहीं आया तो जानें महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा? महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें जानिए इसका तरीका

Mahtari vandana yojana: विगत 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. प्रदेश की लाखों पात्र महिलाओं को उनके खाते में पैसा क्रेडिट होने का मैसेज मिल चुका है. इसको लेकर प्रदेश की लाखों महिलाओं ने अप्लाई किया था. जिनमें पात्र पाए गए महिलाओं के खाते में हजार रुपए की राशि जमा हो चुकी है.
तो आईए जानते हैं कि जिन्हें अब तक महतारी वंदन योजना के तहत पैसा नहीं मिला है. उनके खाते में पैसा कब तक आएगा? इसके साथ ही महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें. इसके स्टेप्स की भी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ना आपके लिए बहुत आवश्यक है.

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें: जानें ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आपने भी महतारी वंदन योजना को लेकर आवेदन किया था. और आपको इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार है, तो आपके खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आया है या नहीं. यह जानने का दो तरीका है.

महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा

1. SMS के माध्यम से चेक करें

पहला तरीका यह है कि अगर आप अपने बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं. तो आप सिंपल एक मैसेज भेज कर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर यह जान सकते हैं. आपके खाते में हजार रुपए की राशि क्रेडिट की गई है या नहीं.

Mahtari vandana yojana

यह पोस्ट भी पढ़े: जानिए कब से शुरू और कब तक है खरमास एवम् खरमास में क्या-क्या नहीं करना चाहिए

2. Official Website से चेक करे.

और दूसरा तरीका जिसमें महतारी वंदन योजना के ऑफिशल साइट से आप अपने खाते में मिलने वाले पैसे का स्टेटस जान सकते हैं. इसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना है :

स्टेप 1. सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://http://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना है.

स्टेप 2. वेबसाइट पर होम पेज खुलने के बाद बाएँ साइड में सबसे ऊपर बने तीन लाइन पर क्लिक करें.

स्टेप 3. वहां दिख रहे सारे विकल्पों में से आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें.

स्टेप 4. अब अपने महतारी वंदन योजना के पैसे का स्टेटस जानने के लिए अपना लाभार्थी क्रमांक/मोबाइल नंबर/ अपना आधार कार्ड संख्या में से कोई भी एक डिटेल दर्ज करें.

स्टेप 5. डिटेल दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को उसके बॉक्स में लिखें.

स्टेप 6. दर्ज डिटेल को एक बार वेरीफाई कर लें और कैप्चा कोड लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7. कुछ सेकेंड के इंतजार के बाद आपके सामने महतारी वंदन योजना के लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगी. यहां हितग्राही की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी. इसमें पंजीयन क्रमांक, नाम, पति का नाम इत्यादि के साथ-साथ जांच स्थिति भी बताई जाएगी.

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें

इसी पेज पर सबसे नीचे भुगतान की स्थिति में आप यह देख सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके खाते में क्रेडिट हुआ है या नहीं. और अगर क्रेडिट हुआ है. तो वह किस तारीख को हुआ है. और कितनी राशि किस खाते में क्रेडिट की गई है. यह सारी जानकारी आपको हर रंग में दिखाई देगी.

महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा? पैसा नहीं आने पर क्या करें?

जैसा कि बताया जा चुका है की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की जा चुकी है. अगर आपको आपके खाते में राशि नहीं मिला है. तो हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हो. या फिर केवाईसी के मामले में आपका बैंक खाता अपडेटेड नहीं हो. इसी कारण आपके खाते में यह राशि नहीं मिली हो. इसके लिए आवश्यक है कि आप एक बार अपने बैंक में जाकर यह सुनिश्चित कर ले कि आपके खाते से आधार लिंक्ड है और आपका खाता केवाईसी के मामले में पूरी तरह अपडेटेड है. आशा है कि अगर आप अपने खाते को केवाईसी से अपडेटेड रखते हैं. और आधार से लिंक रखते हैं. तो जब भी दूसरी किस्त जारी की जाएगी. आपके खाते में महतारी वंदन योजना की राशि खुद ही आ जाएगी.

महतारी वंदन योजना लिस्ट चेक करना है तो कैसे करें?

अगर आप महतारी वंदन योजना की पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं. तो सरकार ने इसके लिए भी बहुत सरल तरीके से पूरी सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध कराई हुई है. इसके लिए आपको सबसे पहले महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट http://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद आपको दिखाई दे रहे सभी विकल्पों में से अंतिम सूची के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद आपसे जिला, क्षेत्र, ब्लॉक जैसी जानकारियां पूछी जाएंगी. जिन्हें सेलेक्ट करने के बाद परियोजना, गांव एवं आंगनबाड़ी जैसे विकल्पों के बारे में आपसे सेलेक्ट करने को कहा जाएगा. इन सारे विवरणों को सेलेक्ट करने के बाद जब आप सबमिट करेंगे तो आपको महतारी वंदन योजना की पूरे लिस्ट दिख जाएगी.

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button