Guruji student credit card से छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर, जानें लाभ, पात्रता और आवेदन का तरीका
झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए Guruji student credit card योजना (GSCC) का शुभारंभ किया गया है. लेकिन क्या है ये? Apply?
हाल ही में झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए Guruji student credit card योजना (GSCC) का शुभारंभ किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10वीं/12वीं उत्तीर्ण उन मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है. जो पैसे के अभाव में ऊंचे मुकाम को नहीं छु पाते हैं. अब झारखंड के वैसे छात्रों के लिए पैसे का अभाव उनके सपनों की राह का रोड़ा नहीं बनेगा. वैसे छात्र अब इंजीनियर, डॉक्टर, Law, या IIM में अपनी पढ़ाई कर पाएंगे. तो आईए जानते हैं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की क्या विशेषताएं हैं. किन-किन छात्रों को इसका लाभ मिल सकता है. इसके लाभ क्या हैं. और किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है.
Table of Contents
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषता
- इसकी पहली विशेषता यह है कि अब वैसे छात्र जो 10वीं या 12वीं करने के बाद पैसे के अभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते थे. वह छात्र भी अब इस योजना की सहायता से इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, लॉ और मैनेजमेंट के बेहतर संस्थानों में एडमिशन ले पाएंगे.
- इसके तहत छात्रों को अधिकतम 15 लाख तक की राशि का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
- इसको लेकर किसी तरह की प्रोसेसिंग शुल्क की मांग नहीं की जाएगी.
- छात्रों को केवल चार प्रतिशत (4%) के साधारण ब्याज की दर से राशि का भुगतान करना होगा.
- छात्रों को ऋण वापसी के लिए 15 वर्ष की अवधि का समय मिलेगा.
- छात्रों को इस ऋण के बदले में किसी भी प्रकार के जमानती सुरक्षा यानी (कॉलेटरल सिक्योरिटी) की मांग नहीं की जाएगी.
- इसके साथ-साथ ऋण लेने के लिए किसी भी तरह की इनकम क्राइटेरिया को निर्धारित नहीं किया गया है.
GSCC Loan का पैसा वापस कैसे होगा
छात्रों के पास ऋण की वापसी के लिए दो विकल्प होंगे या तो छात्र पाठ्यक्रम के पूरा करने के 1 वर्ष बाद रेनू वापसी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. या यदि वह सक्षम हो तो अध्ययन के दौरान ही ऋण का ब्याज चुकाने पर उन्हें ब्याज के दर में एक प्रतिशत (1%) की छूट भी दी जाएगी.
इस ऋण को लेकर किसी पाठ्यक्रम की बाध्यता नहीं रखी गई है. जो छात्र 10वीं या 12वीं करने के बाद साधारण डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर करने के अलावा पीएचडी, पोस्ट डॉक्टोरल या अनुसंधान जैसे उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखते है. उन्हें यह ऋण प्रदान किया जाएगा.
इसके तहत छात्रों को मिलने वाले कुल ऋण का अधिकतम 30% वह अपने निजी खर्च (लिविंग एक्सपेंस) के लिए खर्च कर पाएंगे. यानी वैसे खर्चे जो नॉन इंस्टीट्यूशन होंगे. जो गैर शैक्षणिक होंगे.
कौन ले सकते हैं Guruji Student Credit Card Scheme का लाभ
वैसे छात्र जो भारतीय होंगे. और जिन्होंने झारखंड के रिकॉग्नाइज्ड स्कूल से अपनी दसवीं की या 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली हो.
वैसे छात्र जिन्होंने IITs, IIMs, IIESTs, ISIs, NLUs, AIIMSs, NITs, XLRI, IISCs, BITS, SPA, NID, IIFTs, ICFAI Business School etc की पात्रता परीक्षा पास कर ली हो /NIRF की रैंकिंग में 100 तक की रैंकिंग वाले कॉलेज की पात्रता परीक्षा पास कर ली हो/ NAAC द्वारा Grade -A या उससे ऊपर का कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित हो.
आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
संबंधित पाठ्यक्रम के लिए इस योजना से पहले किसी भी अन्य प्रकार का शिक्षा ऋण नहीं लिया गया हो.
इस योजना के माध्यम से पहले कोई लाभ नहीं लिया गया हो.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- ऐडमिशन लेटर
- संस्था का फी पेमेंट शेड्यूल
कैसे करें आवेदन (How to apply for guruji student credit card)
झारखंड सरकार द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर ऑफिशल वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है.
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है या गूगल पर GSCC jharkhand सर्च करना है.
स्टेप 2. इसके बाद अगर पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है. अन्यथा अगर आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको लॉगिन के विकल्प पर जाना है.
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाने के बाद, यहां सामान्य जानकारी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जो पासवर्ड रखना चाहते हैं उस पासवर्ड को दर्ज करें. और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4. इसके बाद छात्र को लोन एप्लीकेशन सबमिट करना है.
स्टेप 5. अगले चरण में उन्हें इस बात को लेकर सुनिश्चित करना है कि उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सत्य है.
स्टेप 5. इसके बाद उन्हें एडमिशन से संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है. जैसे ऐडमिशन लेटर और फी पेमेंट शेड्यूल.
स्टेप 6. इसके बाद छात्रा को MLI का चयन करना है.
स्टेप 7. इसके बाद की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करता है कि आपका लोन अप्रूव किया गया है या रिजेक्ट किया गया है.
One Comment