Parv Tyohar

जानिए कब से शुरू और कब तक है खरमास एवम् खरमास में क्या-क्या नहीं करना चाहिए

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 2024 में Kharmas Kab Se Lag Raha Hai or Kab Tak Rahega साथ ही यह भी जानेंगे कि खरमास में क्या ना करें.

Kharmas kab se lag raha hai: हिंदू के धर्म शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि खरमास के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. Kharmas 2024 में 14 मार्च से शुरू हो रहा है. इस वर्ष खरमास 14 मार्च को 12:23 से शुरू हो जाएगा और यह 13 अप्रैल 2024 को समाप्त हो जाएगा. तो आइए जानते हैं खरमास में हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे जीवन में परेशानी ना आए.

खरमास किसे कहते हैं? (what is kharmas in hindi)

जब ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे खरमास का प्रारंभ कहा जाता है. और जब वह मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर जाते हैं तो उसे खरमास की समाप्ति कही जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में सूर्य की गति धीमी पर जाती है. और सूर्य का तेज मंद पड़ जाता है. अब चुकी इस पूरी सृष्टि और जीवन का आधार सूर्य हैं. और सूर्य ही मंद पड़ जाए. तो ऐसे में किसी भी कार्य को जो मांगलिक हो उसे नहीं किए जाने का विधान बताया गया है. और इसे ही खरमास कहते हैं.

यह पोस्ट भी पढ़े: Guruji student credit card से छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर, जानें लाभ, पात्रता और आवेदन का तरीका

खरमास में मंदिर जाना चाहिए या नहीं (kharmas me mandir jana chahiye ya nahi)

इस दौरान मुख्यतः शुभ और मांगलिक कार्यों को करने से मना किया जाता है. इसके साथ ही वैसे कार्य जिसकी शुरुआत हो रही हो. इसे भी खरमास में नहीं शुरू करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ऐसा संभव है कि उसके परिणाम अपेक्षित नहीं आते हैं. लेकिन ऐसा कार्य जो दैनिक जीवन में चला आ रहा है. उसे किया जा सकता है. और इस तरह की कोई मनाही नहीं है कि खरमास में पूजा पाठ नहीं किया जाना चाहिए. या मंदिर नहीं जाना चाहिए. तो स्पष्ट तौर पर यह समझा जाए कि खरमास में मंदिर जा सकते हैं. उल्टा ऐसा कहा जाता है कि इस माह में पूजन, दान और तप अवश्य करना चाहिए.

खरमास में क्या नहीं खरीदना चाहिए (kharmas me kya nahi kharidna chahiye)

इसमें कोई भी नई जमीन, नया घर, सोने, चांदी, वस्त्र, रत्न इत्यादि खरीदने से बचने को कहा गया है. ऐसा कहा गया है कि यह सभी खरमास में खरीदे जाने पर शुभ फल नहीं देते हैं. बल्कि कहीं ना कहीं यह नुकसान का सौदा साबित हो सकता है.

खरमास में वर्जित कार्य (can we buy car in kharmas)

इस बीच में नए वाहन लेने को निषिद्ध बताया गया है. ऐसा कहा गया है कि खरमास माह में सूर्य की चाल मंद पड़ने के कारण कहा जाता है कि राहु अधिक प्रभावी हो जाता है. इस वजह से अशुभ फल के मिलने की संभावना अधिक हो जाती है. ऐसी स्थिति में नए वाहन को खरीदने से बचना चाहिए.

खरमास में क्या ना करें? (Kharmas me kya na kare)

  • खरमास के दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों का किया जाना वर्जित बताया गया है.
  • इस माह में शादी विवाह, सगाई, तिलक, बेटी की विदाई जैसे कार्य जिसके साथ गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है. उसकी मनाही की गई है.
  • इस माह में गृह प्रवेश नहीं किया जाता है.
  • इस माह में नए व्यापार या नए कार्य की शुरुआत को भी निषिद्ध बताया गया है.
  • इन सब के साथ-साथ जनेऊ, मुंडन जैसे धार्मिक कार्यों की भी मनाही होती है.

FAQ

प्रश्न 1. Kharmas Kab Tak Rahega

उत्तर: 2024 के 14 मार्च से शुरू होगा, एवम् ठीक एक महीने 13 अप्रैल तक रहेगा.

प्रश्न 2. Kharmas Kab Se Lag Raha Hai

उत्तर: सूर्य मीन राशि में 14 मार्च को 12:23 बजे प्रवेश कर रहे है और सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते हूँ Kharmas लग जाता है.

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button