Kya Kahate HaiMeaning In Hindi

Thanks Ka Reply Kya De, Thank You Ka Reply In Hindi & English

Thanks Ka Reply Kya De, Thank You Ka Reply In Hindi & English - 1. You are welcome, 2. It's ok/That's all right, 3. Mention Not...No problem.

Thanks Ka Reply Kya De, Thank You Ka Reply In Hindi & English

Thank You Ka Reply – दोस्तों, जब भी कोई हमे Thank you,Thank you so much बोलता है तो उसका जवाब सही कैसे देना है हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे और आपको भी इसका सबसे अच्छा रिप्लाई देने के लिए इसे अंतिम तक पढ़ना होगा।

Thanks Ka Reply Kya De

थैंक्स का रिप्लाई क्या दे – आजकल कोई भी व्यक्ति हमारा मदद करता है या कोई काम करता है या हम ही अगर किसी का सहायता करते हैं तो वो हमे Thank you, Thanks,Thank you so much बोलता है. लेकिन इसके बाद हम कुछ रिप्लाई नही देते है और रिप्लाई करते भी हैं तो वास्तव में जो बोलना चाहिए वह हम नही बोल पाते हैं।तो चलिए जानते हैं कि आखिर हमे Thank you, Thanks, Thank you so much, के रिप्लाई या जवाब में क्या बोलना है।

thank you ka reply kya de

Thank You So Much Ka Reply in English

जब भी किसी का Birthday, Anniversary या कोई भी इवेंट होता है तो लोग जब उस व्यक्ति को विश करते है Happy birthday या Happy Anniversary बोलकर तो रिप्लाई आता है Thank you so much, Thanku very much या हम किसी दोस्त, रिलेटिव या पड़ोसियों के घर कोई कार्यक्रम में जाते है तो हमे बोला जाता है Thank you so much for coming, Thanku for your presence आदि. तो हमे इसके जवाब में बोलना चाहिए:-

You are welcome या Don’t mention it या Its my pleasure या That’s all right या It’s ok.हमे Thanks,Thanku so much के जवाब में यही बोलना चाहिए ताकि सामने वाले को भी अच्छा लगे। आज ये हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है क्योंकि हम स्कूल जाते हैं या ऑफिस जाते हैं या बिजनेस मीटिंग्स में जाते हैं तो ज्यादातर इंग्लिश में ही बोला जाता है और जवाब भी इंग्लिश में ही देना पड़ता है तो हमारे लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है।ये सारे जवाब इंग्लिश के हैं अब चलिए हिंदी में क्या जवाब देना ये भी जान लेते हैं।

S.N.WORDREPLY
1.ThanksYou are welcome.
2.Thank youIt’s ok/That’s all right.
3.Thank you so muchDon’t mention/Don’t worry
4.Thank you very muchIt’s my pleasure.
5.Thanks for comingNo problem.

Agar Koi Thanks Bole to Kya Bolna Chahiye

अगर कोई आप को थैंक्स बोले तो आप उसे मेंशन नॉट, नो प्रॉब्लम या फिर It’s ok/That’s all right. यह सब आप रिप्लाई बोल सकते है.

Koi Thanks Bole to Kya Bolna Chahiye – अगर आपको Koi Thanks Bole to Kya Reply Kare तो इनमे से आप किसी भी एक शब्द के साथ रिप्लाई कर सकते है.

  • You are welcome.
  • It’s ok/That’s all right.
  • Don’t mention/Don’t worry
  • It’s my pleasure.
  • No problem.

Thank You Reply Kya De in Hindi

सबसे पहले हमे Thanks,Thank you और Thank you so much का मतलब हिंदी में जानना होगा तभी हम हिंदी में रिप्लाई या जवाब भी दे पाएंगे।दोस्तों Thanks का हिंदी मतलब धन्यवाद होता है, और Thank you का मतलब आपका धन्यवाद/शुक्रिया , Thanku so much मतलब बहुत बहुत धन्यवाद।तो Thank you का जवाब में हिंदी में हमे बोलना चाहिए आपका स्वागत है,कोई बात नही या इसकी क्या जरूरत थी, इत्यादि।

दोस्तों हमे Thanks या धन्यवाद का हिंदी एवं इंग्लिश दोनो में ही जानना जरूरी है क्योंकि आजकल कोई भी काम में thanku, welcome, sorry इत्यादि शब्दों का प्रयोग होना आम बात है।यदि हम कहीं प्रोफेशनल जगह या किसी विशेष जगह पर जाते हैं तो हमे इंग्लिश में रिप्लाई देना चाहिए और अपने लोकल एरिया या गांव में सभी लोग इंग्लिश में नही समझ पाते है इसलिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हमने आपको उसके मतलब और अर्थ सहित बताने का प्रयास किया है।

S.N.WORDHINDI MEANINGSREPLY/ANSWER
1.Thanksधन्यवाद/शुक्रियाआपका स्वागत है।
2. Thank youआपका धन्यवादइसकी कोई जरूरत
नहीं थी।
3.Thankyou so muchबहुत बहुत धन्यवाद कोई बात नही।

Thank You So Much Meaning in Hindi

उत्तर – Thank You So Much Meaning in Hindi – बहुत बहुत धन्यवाद होता है.

यह पोस्ट भी पढ़े – Mobile Hanging Solution, Mobile Hang Problem Solve, Phone Hang Solution

निष्कर्ष:

मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमने जो एक छोटा सा प्रयास Thanks ka reply,Thanku so much ka jawab kya de, अगर कोई Thank you bole toh kya bole, इत्यादि का जवाब देने का किया है वो आपको अच्छा लगा होगा और आपने हिंदी और इंग्लिश दोनों में जवाब देने सीखा होगा।यदि कोई त्रुटि या सुधार की आवश्यकता है तो कमेंट्स करके हमे बताए और साथ में अपने रिव्यू देना न भूलें।

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button