AndroidAppsHow toTips & Tricks

Mobile Hanging Solution, Mobile Hang Problem Solve, Phone Hang Solution

क्या आप सभी का फोन हैंग करता है और आप सभी अपने फोन के अंदर मोबाइल हैंगिंग प्रॉब्लम से परेशान हो चुके हैं और आप इसका समाधान खोज रहे हैं तो आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर कुछ सेटिंग्स बताऊंगा और कुछ एप्लीकेशन भी बताऊंगा जिनकी मदद से आप सभी अपने फोन के अंदर मोबाइल हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं – Mobile Hanging Solution

अगर आप सभी यही खोज रहे थे तो आप इस पोस्ट Mobile Hanging Solution को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ते रहिएगा क्योंकि आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर यही चीज बताने वाला हूं और वह भी मैं आप सभी को स्टेप by स्टेप बताऊंगा तो एक भी स्टेप को मिस मत कीजिएगा ताकि आप सभी अपने फोन के अंदर फोन हैंगिंग प्रॉब्लम या फिर फोन हैंग प्रॉब्लम का सलूशन कर सके !

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp हैक Karne Wala App, WhatsApp हैक Kaise Kare 2022

Mobile Hang Problem Solve, Phone Hang Solution

अगर आप सभी सच में अपने फोन के हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप सभी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप कोई एप्लीकेशन Uninstal कर रहे हैं तो उससे पहले उस एप्लीकेशन के अंदर जितने भी उस एप्लीकेशन का डाटा है उन सभी को आप डिलीट करें ताकि जो भी आपके फोन के अंदर वह स्टोरेज कैप्चर करके रखा होगा वह आपका खाली कर दें जिससे कि आपका फोन हैंग होना बंद कर दे

Step 1. तो इसके लिए आप सभी को सबसे पहले उस एप्लीकेशन के ऊपर लोंग प्रेस करके रखना होगा

Step 2. फिर आपके फोन के अंदर आई बटन दिखेगा उस आई बटन के ऊपर क्लिक कीजिए

Step 3. और उस एप्लीकेशन के इंफॉर्मेशन सेक्शन के अंदर आ जाइए

Step 4. अब इसके बाद आप सभी को स्टोरेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन का सबसे पहले Catches को क्लियर कर दीजिए

Step 5. और उसके बाद उस एप्लीकेशन का डाटा को क्लियर कर दीजिए

Step 6. अगर उस एप्लीकेशन के अंदर आपका कोई भी इंटरनल में डाटा होगा जैसे वीडियो, म्यूजिक, फोटो तो आप उन सभी को भी क्लियर कर दें ताकि आपके फोन के अंदर जो स्टोरेज घेर के रखा हुआ है जिससे कि आपका फोन हैंग हो रहा है उससे आपको छुटकारा मिल सके !

यह पोस्ट भी पढ़े – कौन किसको कर रहा है WhatsApp मैसेज ऐसे लगाएं पता 

Mobile Hanging Solution, अगर फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें?

दूसरा काम आप सभी को करना है कि –

Step 1. आपको जाना है अपने फोन के प्ले स्टोर के अंदर और आप सभी को अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 2. और उसके बाद Manage एप्स के ऊपर क्लिक करना है

Step 3. और यहां पर आप सभी को Manage Option इसके अंदर आ जाना है

Step 4. अब इसके बाद आप सभी को यहां पर Installed वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है

Step 5. जिससे कि आपको एक और ऑप्शन खुले और फिर आप Not Installed वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए

Step 6. अब इसके बाद यहां पर आप सभी को जितने भी आपने एप्लीकेशन अपने फोन के अंदर शुरू से लेकर अभी तक इंस्टॉल किया होगा सबका लिस्ट यहां पर आपको देख जाएगा

Step 7. और आप सभी को करना क्या है की उन सभी एप्लीकेशन को यहां से सेलेक्ट करके एक-एक करके रिमूव कर देना है

और यहां पर अगर आप सभी एप्लीकेशन को सेलेक्ट करेंगे तो लगभग आप सभी के फोन के अंदर बहुत सारा स्टोरेज खाली हो सकता है जिससे कि आपके फोन के अंदर जो मोबाइल हैंग प्रॉब्लम है फोन हैंगिंग प्रॉब्लम है वह आपका दूर हो सके !

Files App Se Mobile Hang Problem Ko Dur Kaise Kare

आप सभी को जो तीसरा काम करना है वह है कि अगर आप सभी अपने फोन के अंदर Files ऐप जो कि गूगल की तरफ से है अगर उसका आप सभी इस्तेमाल करते हैं तो आपको करना क्या है कि अगर आप कोई भी फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट कुछ भी डिलीट करते हैं तो वह आपका Bins के अंदर चला जाता है मतलब कि आप के फोन से डिलीट तो हो जाता है लेकिन वह आप ही के फोन के अंदर कुछ जगह घेर कर रखा रहता है और फिर वह 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है तो आप उन्हें मैनुअली जाकर डिलीट कीजिए

Step 1. उसके लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा

Step 2. स्टोरेज के अंदर जाना होगा

Step 3. और फिर यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Bin का तो उसके ऊपर आप क्लिक कीजिए

Step 4. और फिर आप सभी जितने भी फाइल अभी तक डिलीट किया होगा सब आपको यहां पर लिस्ट दिख रहा होगा

Step 5. उन सभी को सेलेक्ट कीजिए और फिर यहां से डिलीट कर दीजिए

Fast Reboot App Kya Hai or Kya Kam Karta Hai

Fast Reboot App Kya Hai ? Fast Reboot App Kya Kam Karta Hai
Fast Reboot App Kya Hai ? Fast Reboot App Kya Kam Karta Hai

अब मैं आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं और इस एप्लीकेशन का नाम है फास्ट रीबूट ( Fast Reboot ) यह एप्लीकेशन करता क्या है कि आपके फोन के अंदर आपकी फोन को स्विच ऑफ करके ऑन नहीं करता है यह कुछ और काम करता है और इस एप्लीकेशन का काम है कि जो भी आपके फोन के अंदर एप्लीकेशन बैकग्राउंड में रंग करते हैं जो आपको रनिंग सर्विसेस के अंदर देखने को मिलता है उनको यह क्लोज कर देता है

लेकिन उनमें से कोई एप्लीकेशन ऐसे भी होते हैं जो क्लोज नहीं होते हैं लेकिन जो एप्लीकेशन इंपोर्टेंट नहीं है उनको यह क्लोज कर देता है तो अगर आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के बाद इसके ऊपर आप क्लिक करेंगे तो आपके फोन के अंदर फास्ट रीबूट होगा जिससे की आपके फोन के अंदर राम फ्री होगा और उससे आपका फोन जो होगा वह हैंग करना बंद कर देगा !

उम्मीद करते हैं कि आज की इस पोस्ट Mobile Hanging Solution के अंदर आप सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप सभी अपने फोन के अंदर जो भी आपका प्रॉब्लम है मोबाइल हैंगिंग को लेकर फोन हैंगिंग को लेकर वह आपका दूर हो चुका होगा तो बस आज की पोस्ट के अंदर इतना ही अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर से इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा फिर हम मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट के अंदर तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा !

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button