How toInternet

Google Drive Me Photo Kaise Upload Kare, गूगल ड्राइव में फोटो कैसे अपलोड करें?

Google Drive Me Photo Kaise Upload Kare – नमस्कार दोस्तों आज मैं लेकर आया हूं कि google drive par photo upload kaise kare तो आज इस पोस्ट इसी के बारे में जानेंगे तो आप आखरी तक बने रहे !

फोटो का बैकअप कैसे लेते हैं?

अगर आप एक स्मार्टफोन यूज करते हैं तो जहां हमे एक तरफ कई तरह की सुविधाएं देता है वहीं दूसरी तरफ कई बार ये हमारी टेंशन भी बढ़ा देता है ! इसे लेकर सबसे बड़ी टेंशन तब होती है कि जब फ़ोटो या फिर डॉक्यूमेंट्स डिलीट हो जाता तब हम सभी टेंशन में हो जाते है तो दोस्तो टेंशन नहीं लेना है आज मैं फोटो का बैकअप कैसे लेते हैं? इसी के बारे में बताने वाले हूँ की Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करे?

गूगल ड्राइव सेफ है क्या?

अगर आपको how to upload photos on google drive करना है तो हम यहां पर बताते चलें कि फ़ोटो और डॉक्यूमेंट्स बिलकुल Safe और सुरक्षित यहां पर रहता है और यहां पर आप 15 GB तक का आपको Free Storage मिलता है और फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं तो आइए जानते हैं फोटो को गूगल पर कैसे सेव करें?

यह पोस्ट भी पढ़े – Mobile Hanging Solution, Mobile Hang Problem Solve, Phone Hang Solution

गूगल ड्राइव में फाइल कैसे सेव करते हैं?

Step 1. अगर आपको गूगल ड्राइव की App मोबाइल में नहीं मिलती है, तो Play store से इस App को डाउनलोड करे।

Step 2. सबसे पहले यहाँ पर आपको अपनी गूगल ड्राइव ओपन करना है और Email ID से लॉगिन करना होता है !

Step 3. लॉग इन करने के बाद में अब यहाँ पर आपको एक प्लस ( + )का बटन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करे !

फोटो को गूगल पर कैसे सेव करें
फोटो को गूगल पर कैसे सेव करें

Step 4. अब यहाँ आपके समाने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जैसा की आप नीचे देख सकते है

गूगल ड्राइव में अपना फोटो कैसे देखें
गूगल ड्राइव में अपना फोटो कैसे देखें

Step 5. अब आपको एक Upload का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।

google drive me photo kaise upload kare
google drive me photo kaise upload kare

Step 6. अब आपको यहा पर आपका मोबाइल का Gallery ओपन हो जाएगा तो यहां पर आप अपना पर्सनल फोटो या वीडियो का सेलेक्ट करें

how to upload photos on google drive
how to upload photos on google drive

Step 7. आपका फोटो या वीडियो यहां पर अब अपलोड हो चुका हैं

Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करे
Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करे

Google Drive Me Photo Kaise Upload Kare,

अब हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छे से समझ चुके होंगे कि Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करे? तो अब हम अगले आर्टिकल मिलते हैं तब तक हमारे website में और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं !

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button