ओबीसी में कौन-कौन से जाती आती है? OBC Me Kon Kon Se Jati Aati Hai
ओबीसी में कौन-कौन से जाती आती है - केंद्र सरकार द्वारा निम्न वर्ग से आने वाली जातियों ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है: 1. अहीर, 2. तेली, 3.…
ओबीसी में कौन-कौन से जाती आती है – आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देश में उपस्थित जाति ओबीसी के बारे में कि ओबीसी के अंदर कौन कौन से जातियां आती हैं। ओबीसी कास्ट है क्या है?
Table of Contents
ओबीसी किसे कहते है ? (OBC Kise Kahte Hai)
सबसे पहले तो हम ये जानना जरूरी है कि ओबीसी जाति,ओबीसी वर्ग है क्या? ओबीसी कुछ जातियों का एक वर्ग है और ओबीसी का फुल-फॉर्म होता है Other Backward Class(OBC), जिसे हम अपनी मातृभाषा हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग बोलते हैं। और इन्हे ही ओबीसी कहा जाता है। हमारे देश के संविधान के अनुसार ओबीसी वर्ग के अंतर्गत सरकार द्वारा समाज के जो वर्ग आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से कमजोर असमर्थ है,उन्हें पिछड़े वर्ग के नागरिको को शामिल किया गया है।
ओबीसी जाति क्या है? (What is OBC caste?)
हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 1991 में अस्तित्व में आया एक वर्ग है। इसे सामान्य वर्ग यानी जनरल में ही सम्मलित किया जाना था पर इसमें आने वाली जातियाँ गरीबी और शिक्षा के मामले में पिछड़ी होती हैं। ओबीसी भी वर्ग का एक भाग है जो जातियाँ वर्गीकृत करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रयुक्त एक सामूहिक शब्द है। यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के साथ-साथ भारत की जनसंख्या के कई सरकारी वर्गीकरण में से एक है.
यह पोस्ट भी पढ़े: Can I pin our own comments on Instagram?
ओबीसी के अंतर्गत आने वाली जातियां:-
भारतीय संविधान में ओबीसी जातियां को सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्णित किया गया है, और सरकार उनके सामाजिक और शैक्षिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए हैं उन्हें बहुत सारे आरक्षण भी प्रदान किए हैं जैसे ओबीसी सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 27% आरक्षण के हकदार हैं। देश में होने वाले विभिन्न स्तरों के चुनावों में भी ओबीसी जातियों को आरक्षण प्राप्त होता है।
ओबीसी में आने वाली जातियों की सूची ?
अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा निम्न वर्ग से आने वाली जातियों ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग मे कई जातियां जैसे कुर्मी ,लोदी ,यादव आदि भी आती है।
OBC Caste List in Hindi, ओबीसी में कौन-कौन से जाती आती है
- अहीर
- तेली
- बनिया
- धोबी
- मिस्त्री
- दुसाद
- कोयरी
- धाकड़
- गडरिए (गडरी)
- घांची
- गुज्जर, गुर्जर
- जनवा, सिरवी.
- ठाकुर
- कलाल (टक)
- कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
- मोची
- लखेरा (लखारा), मनिहार
- लोहार, पांचाल
- माली सैनी, बागवान
- मिरासी, धड़ी
- नाइ, वैद्य
- पटवा (फदल)
- रावत
- सतिया-सिंधी
- तमोली (तम्बोली)
मैंने अपनी जानकारी और अपने क्षेत्र के हिसाब से आपके साथ कुछ ओबीसी जातियों को साझा किया है। मतलब अहीर,तेली,लोहार, दुसाद आदि जातियां ओबीसी में आती हैं। आप के मन मे यदि ओबीसी जाति को लेकर और कोई भी प्रश्न है तो आप केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी लिस्ट के अंतर्गत जिसमे देश की और भी कई जातियों को शामिल किया गया है, उसे केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग की आधिकारिक वेबसाइट ncbc.nic.in के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र की सम्बंधित ओबीसी अंतर्गत आने वाली जातियों की विस्तृत सूची देख सकते है।
निष्कर्ष:- ओबीसी में कौन-कौन से जाती आती है
मैं आशा करता हूं की आप लोगो को इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ओबीसी जातियों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्राप्त हो गई होगी और सारे डाउट्स क्लियर हो गए होगे। अपने कीमती सुझाव और रिव्यू जरूर कमेंट्स करें। हमेशा कुछ नय सीखते रहने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करे ।