How toInternetYouTube

How to Turn on Comments in YouTube, YouTube Comments Enable Disable

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेगे how to turn on comments in youtube, यदि आप एक new youtuber हो और आप अपने youtube channel के लिए दिन प्रतिदिन videos बना रहे हो ! जिसके चलते आप चाहते हो की आपके youtube videos में लोग अच्छे – अच्छे comments कर सके और आपकी कमियों के बारे में भी feedback मिलता रहे, परन्तु आपके youtube videos में comments off होने के कारन कोई भी आपके videos में comments नही कर पाते है और वही दूसरी तरफ कुछ new youtuber भी है जो अपने videos के comments section में negative comments आने के कारन अपनी videos के comments section को off करना चाहते है लेकिन उनको नही पता होता है की comments disable kaise करे !

ऐसे में यदि आप भी इन्ही समस्याओं में से गुज़र रहे हो और आप अपने youtube videos के comments enable disable करना चाहते हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! क्युकी यहां पर हम आपको how to enable comments on youtube के साथ ही साथ comments disable कैसे करे इसके बारे में भी जानगे ! इसलिए आप इस पोस्ट के शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके how to turn on comments in youtube.

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Web Kaise Use Kare? WhatsApp Web Kya Hai

How to Turn on Comments in Youtube ?

यदि आप अपने youtube comments को on करना चाहते हो, परन्तु आपको नही पता की youtube comments को on कैसे करते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कलर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने youtube के comments को on कर सकते हो !

  • youtube comments को on करने के लिए सबसे पहले आपको youtube के अंदर जाना होगा और अब आपको Top bar में right side में दिखाई दे रहे profile पर click करना होगा !

  • profile पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे ! जहां पर आपको Your Channel पर click करना होगा !
  • Your Channel पर click करते ही आपके सामने एक new page दिखाई देगा ! जहां पर आपके द्वारा upload की गयी videos होंगी और उसके right side में एक Manage Videos नाम का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना होगा !
how to turn on comments in youtube
  • Manage Videos पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहां पर आपको left side में कई सारे option दिखाई देंगे ! वहां पर आपको Settings पर click करना होगा !
Specific-Videos-ke-Comments-kaise-enable disable kaise kare

  • Settings पर click करते ही आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहां पर आपको फिर से कई सारे option दिखाई देंगे !
  • जहां पर आपको Upload Defaults पर click करना होगा, Upload Defaults पर click करते ही आपके सामने कुछ और new option दिखाई देंगे !
Yes its made kids
  • अब आपको Advanced Settings पर click करना होगा ! Advanced Settings पर click करने के बाद आपके सामने कुछ settings दिखाई देगी ! जहां पर आपको थोडा निचे की तरफ crawl करना है !
  • निचे crawl करने के बाद आपको comments का option दिखाई देगा, जिसको आप Allow All Comments पर click करके निचे दिए हुए Save button पर click करके save कर देना है ! इस प्रकार से आप अपने youtube comments को on कर सकते है !
No its not made for kids

किसी Specific Videos ke Comments kaise enable disable kaise kare ?

यदि आपने अभी अभी अपना new youtube channel start किया है और आप नही चाहते है की आपकी videos के comments on रहे और ना ही आप ये चाहते हो की आपकी new videos पर negative comments हो ! जिसके चलते आप अपनी best कुछ specific videos को ही comments के लिए allow permission देना चाहते हो, जिससे की कोई भी यूजर व् subscriber आपके best videos के उपर ही comments कर सके, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो ! जिससे की आप अपने कुछ specific videos में comments की permission दे सकते हो !

  • सबसे पहले आपको right side में profile पर click करके अपने youtube channel में आ जाना है जहां पर आपको आपकी upload की हुई सभी videos दिखाई देगी ! इसके साथ ही साथ आपको Top में right side में Manage Videos का option दिखाई देगा !
comments section
  • आपको Manage Videos पर click करना होगा ! Manage Videos पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा !
how-to-disable comments on youtube
  • जहां पर आपकी videos की list दिखाई देगी और साथ ही साथ उसमे कितने views आये है वो भी दिखाई देगा, लेकिन आपको जिस भी videos के comments को off करने है आपको उस video पर mouse का cursor ले जाकर पेंसिल वाले option पर click कर देना है !

  • पेंसिल वाले option पर click करते ही आपके सामने एक और new पेज खुलेगा, जहां पर आपके videos के Title Tag, Description आदि दिखाई देगा ! अब आपको थोड़ा निचे की तरफ crawl करना है और Audience वाले option के निचे दिए गये option में से किसी एक option को choose करना है ! यदि आप videos kids आदि के लिए बना रहे हो तो आपको Yes, it’s made kids पर click करना होगा और वही अगर आपकी videos kids के लिए नही है तो आपको No it’s not made for kids पर click करना होगा !

  • किसी एक option को select करने के बाद अब आपको उसके निचे दिए हुए Show More पर click करना होगा ! Show More पर click करते ही आपके सामने कुछ और option दिखाई देंगे ! 
  • जहां पर आपको निचे crawl करके सबसे last में आ जाना है जहां पर आपको Comments का option दिखाई देगा ! यदि आप अपने comments को hide करना चाहते हो तो आप Hide all comments for review पर click करना है और वही यदि आप अपने comments option को ही close करना चाहते हो तो आपको Disable Comments पर click करना है !
comments enable disable

  • Comments option select करने के बाद आपको top में right side में save button पर click कर देना है ! save button पर click करते ही आपके द्वारा select किये गये option के हिसाब से आपके  comments hide या off हो जायेगे ! इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी specific videos के comments off कर सकते है !

मैंआशा करता हूँ, आप सभी को how to enable comments on YouTube व् how to disable comments on YouTube अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button