InternetQuestions

PM Modi Mobile Number, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्सनल मोबाइल नंबर?

PM Modi Mobile Number - नरेंद्र मोदी चा फोन नंबर ये है. जो की टोल फ्री नंबर है. 1800-11-0031 आपको फ्री में अपनी बात PM Modi तक पहुंचाने का यही Modi Phone Number हैं.

PM Modi Mobile Number – ये सवाल बहुत लोगो के मन में होता है की प्रधानमंत्री जी Narendra Modi Phone Number क्या है? और उनसे कैसे कॉन्टैक्ट किया जा सकता है? आदि के जवाब का इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे.

हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री का क्या नाम है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्सनल मोबाइल नंबर जानने से पहले ये पता होना चाहिए कि अभी भारत का प्रधानमंत्री कौन है?वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी है. जो इस समय देश का कार्य भार संभाल रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी गुजरात के रहने वालें है.

नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं – मोदी जी भारत के 14 वे प्रधानमंत्री है. जो 26 मई 2014 से कार्यरत है और देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया हुए हैं. इनसे पहले भी भारत में बहुत सारे प्रधानमंत्री रह चुके हैं. यह भारत के एक राजनीतिक व्यक्ति हैं. इनका राजनीतिक करियर 2001 से शुरू हुआ है. 2001 से 2014 तक यह गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. यह वाराणसी से संसद के सदस्य यानी संसद रह चुके हैं.

मोदी जी का नंबर चाहिए

किसी भी देश के प्रधानमंत्री कोई भी पर्सनल नंबर उपयोग नहीं करते है, क्युकी उनके पास किसी से भी जायदा समय तक बात करना बहुत मुश्किल होता है. प्रधानमंत्री के मुख्य कार्य का प्रभारी उनका PA यानी पर्सनल असिस्टेंट या पर्सनल एडवाइजर होता है. जो की किसी भी सूचना को पहले स्वयं पूर्णतः चेक कर प्रधानमंत्री जी को सूचित करता है. प्रधानमंत्री जी के साथ एक जनरल टीम होती है जो उनकी कार्य भार संभालती है. उस टीम का काम प्रधानमंत्री तक आए सभी कॉल्स व उनके साथ हो रहे देश विदेश के कॉन्टैक्ट्स का लेखा जोक संभालना है. प्रधानमंत्री जी के सोशल मीडिया का भी काम यही टीम संभालती है की कब क्या ट्वीट करना है, क्या जानकारी सोशल मीडिया पे साझा करनी है.

PM Modi Mobile Number, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्सनल मोबाइल नंबर

पीएम से कॉन्टैक्ट्स कैसे करें?

Narendra Modi Contact Number – अब यदि प्रधानमंत्री जी का कोई भी संपर्क सूत्र या कॉन्टैक्ट करने का कोई नंबर नही है तो आखिर कैसे उन तक अपनी बात को पहुंचाया जाए. तो पीएम केयर या पीएम तक अपनी समस्या या शिकायत को पहुंचाने का लिए एक वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा और उस वेबसाइट का नाम है pmindia.gov.in जिसके माध्यम से हम अपनी शिकायत पीएम केयर तक पहुंचा सकते है. और एक ऑप्शन PM Modi Contact Number: टोल फ्री नंबर 1800-11-0031 भी हमारे पास है. मोदी जी से कॉन्टैक्ट करने का और अपनी बात रखने का ताकि उसका सही समय पर निराकरण हो सके.

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें? – प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए आप नीचे गए लिंक पर एक फॉर्म फिल करके आप अपनी शिकायत स्वयं के द्वारा प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. यहां तक कि आपको एक टोल फ्री नंबर भी मिलता है जिस पर आप पीएमओ ऑफिस में कॉल लगाकर अपनी शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.

उस शिकायत का कोई भी अपडेट जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर जो आपको reference नंबर और आपका मोबाइल नंबर दोनों दर्ज कर उसका अपडेट जान पाएंगे.

आप अपनी शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं: https://pgportal.gov.in/Registration

PM Modi Mobile Number

पीएम मोदी मोबाइल नंबर:+91-11-23012312
PMO Fax:+91-11-23019545, 23016857
PMO Helpline:+91-1800-110-031
PM India website:https://pmindia.gov.in

प्रधानमंत्री से कैसे बातचीत करें? – प्रधानमंत्री से कैसे बातचीत करने के लिए, कृपया पीएम इंडिया की वेबसाइट (https://pmindia.gov.in) पर जाएं और ‘प्रधान मंत्री के साथ बातचीत करें’ वाले मेनू पर क्लिक करके ‘प्रधान मंत्री को लिखें’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपको बात मोदी जी तक पहुंच जायेंगे. जो की वर्तमान के प्रधानमंत्री है.

Read more: Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online 2022 ( 5 नये तरीके )

PM Modi Email ID

प्रधानमंत्री की कोई पर्सनल ईमेल आईडी पब्लिकली किसी को प्रोवाइड नहीं किया जाता है. PM को एक ऑफिशियल ईमेल आईडी मिलती है, जिससे कि आप संपर्क कर सकते हैं. – connect@mygov.nic.in

यहां विभिन्न विषयों पर चर्चा भी कर सकते है: https://www.mygov.in/home/61/discuss/

FAQs:- PM Modi Mobile Number

प्रश्न 1. Narendra Modi Mobile Number of Prime Minister

उत्तर – नरेंद्र मोदी चा फोन नंबर ये है. जो की टोल फ्री नंबर है. 1800-11-0031 आपको फ्री में अपनी बात PM Modi तक पहुंचाने का यही Modi Phone Number हैं.

प्रश्न 2. मोदी जी का पर्सनल नंबर ?

उत्तर – मोदी जी का कोई भी पर्सनल नंबर नही है.

प्रश्न 3. मोदी जी से कैसे कॉन्टैक्ट करे ?

उत्तर – मोदीजी से कॉन्टैक्ट करने के लिए pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाए.

निष्कर्ष:-

आशा है कि आपको इस पोस्ट से प्रधानमंत्री जी का नंबर, मोदी जी का फोन नंबर , पीएम से कैसे कॉन्टैक्ट करें आदि का जवाब मिल गया होगा और उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अपने सुझाव और रिव्यू कमेंट्स बॉक्स में लिख दे।

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button