
Airtel Ka Sabse Sasta Recharge Plan – आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एयरटेल के सिम के सबसे सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान्स और साथ ही साथ फ्री डाटा प्लान recharge के बारे में इस आर्टिकल से हम आज जानकारी प्राप्त करेंगे.
Table of Contents
Airtel Ka Sabse Sasta Recharge
एयरटेल, एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जो हमें विभिन्न तरह की सेवाएँ भी प्रदान करती हैं. यह भारत दुनिया भर के देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है और अपनी दूरसंचार सेवाएँ ग्राहकों को प्रदान करती है.
हमारे देश में जब से 4G सिम लॉन्च हुआ है, इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है चूंकि इसका नेटवर्क काफी अच्छा रहता है। 4g का डाटा स्पीड भी बेहतर है। जियो के आने से पहले एयरटेल के ही सबसे ज्यादा कस्टमर थे। जियो के फ्री डाटा और कॉल्स सेवा आने के बाद हर दूरसंचार कंपनी अपनी रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया और फ्री सेवा प्रदान करने लगे। और अपने रिचार्ज प्लान्स ऑफर्स के साथ लॉन्च करने लगे। एयरेटल का 1gb वाला रिचार्ज प्लान का बात करें तो उसकी कीमत मात्र 19 रुपए है।
Airtel Ka Sabse Sasta Recharge Plan
एयरटेल के सस्ते और अच्छे नेटवर्क स्पीड के कारण इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है यह आज देश का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है जो आज देश के सभी राज्यों में विस्तृत रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। एयरटेल के रिचार्जेस की बात करे तो यह काफी सस्ता भी है जिसके कारण यूजर्स काफी कम दामों में इसका लाभ उठा रहे है और इसको अपना पसंदीदा नेटवर्क बता रहे है। एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये में आता है. पिछले साल टैरिफ में हुई बढ़ोतरी के बाद Airtel के 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये हो गई है। इस प्लान के अंतर्गत 28 दिन तक हर तरह के लोकल और एसटीडी कॉल्स ₹2.5/sec और एसएमएस चार्ज ₹1.5/एसएमएस चार्ज मिलता है।

एयरटेल का एक महीने का रिचार्ज कितने का है?
अगर मासिक रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो एयरटेल जियो के मुकाबले काफी सस्ता है. नीचे कुछ प्लान्स चार्जेस, वैलिडिटी और प्लान के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं के साथ दी गई है जिसमे आप देख सकते है कि कौन सी प्लान एयरटेल का सबसे छोटा रिचार्ज आपके लिए सूटेबल रहेगी.
Recharge | Validity | Services | |
1. | 359/- | 28 DAYS | 2GB/Day Data, Truly Unlimited Calls,100/Day SMS |
2. | 319/- | 30 Days | 2GB/Day Data, 100/Day SMS, Apollo 24/7 Circle 3-months subscription, Wynk music, & free Hellotunes |
3. | 299/- | 28 DAYS | 1.5GB/Day Data, Truly Unlimited Calls,100/Day SMS |
4. | 239/- | 24 DAYS | 1GB/Day Data, Truly Unlimited Calls,100/Day SMS, Prime Video 30-Day Free Trial |
5. | 265/- | 28 DAYS | 1GB/Day Data, Truly Unlimited Calls,100/Day SMS, Prime Video 30-Day Free Trial |
6. | 209/- | 21 DAYS | 1GB/Day Data, Truly Unlimited Calls,100/Day SMS |
7. | 179/- | 28 DAYS | 2GB Data, Truly Unlimited Calls, 300 SMS |
8. | 155/- | 28 DAYS | 1GB Data, Truly Unlimited Calls, 300 sms |
Airtel 155 Plan Details
एयरटेल के 155 वाले रिचार्ज में हमे 28 दिनो की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा और 1GB डाटा पैक दी जाती है। इस प्लान को सामान्यतः लोग कीपैड फोन में कराते हैं।
FAQs in Hindi – Airtel Ka Sabse Sasta Recharge
उत्तर – एयरटेल, एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है. यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड सेवाएँ भी प्रदान करती हैं.
उत्तर – सुनिल भारती मित्तल जी एयरटेल नेटवर्क के निर्माता हैं.
उत्तर – 1GB डाटा प्लान 19 रुपए में रिचार्ज होता है.
निष्कर्ष:-
हमे पूर्ण विश्वास है कि आपको Airtel recharge plans, Airtel ka sabse sasta recharge plan kitne ka hai? एयरटेल का एक महीने का रिचार्ज प्लान, इत्यादि चीजों का जानकारी इस आर्टिकल से मिल गया होगा. अपने कीमती सुझाव और रिव्यु जरूर कमेंट्स करें.
One Comment