AppsHow toiPhoneWhatsApp

WhatsApp Single Tick but Online | WhatsApp Single Tick Hack

WhatsApp Single Tick but Online – iPhone के WhatsApp में Online होकर भी WhatsApp में Single Tick लगाना है. तो इसके लिए...करना होगा...


व्हाट्सएप पर सिंगल टिक लेकिन ऑनलाइन। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा क्योंकि, व्हाट्सएप पर जब भी कोई ऑनलाइन रहकर मैसेज सीन करता है तो वहां डबल ब्लू टिक दिखने लगता है। लेकिन WhatsApp single tick but online फीचर के आ जाने से अब सिंगल टिक के साथ भी ऑनलाइन रह सकते हैं। ऐसे में यदि आप इस अमेजिंग फीचर one tick on WhatsApp को एनेबल करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं। क्योंकि इसे पूरा पढ़ने के बाद आप भी इसे यूज कर सकते हैं।

WhatsApp Single Tick Hack

बहुत ट्राई करने के बाद हमने ये ट्रिक व्हाट्सएप के अंदर ढूंढा है। ये ट्रिक हमारे लिए बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण है क्योंकि जब हमे कोई मैसेज करता है तो हम ऑनलाइन आकार उस मैसेज को सीन करके उसे रिप्लाई कर सकते हैं और उसे पता भी नही चलेगा की मैसेज सीन कैसे हुआ। इससे सामने वाले व्यक्ति भी कंफ्यूजन में पड़ जायेगा कि आखिर जब हमने सीन कर रिप्लाई किया तो डबल ब्लू टिक क्यों नही हुआ। यदि आप भी कंफ्यूजन में है और जानना चाहते हैं कि WhatsApp single tick hack को कैसे एनेबल करना है तो पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें।

WhatsApp Single Tick Trick

जिन्होंने अभी तक हमारे पोस्ट को सिर्फ ऊपर के दो टाइटल तक पढ़ा है। वो अपने अपने व्हाट्सएप ओपन करके इसे खोजने में लग गए होंगे लेकिन उसका कोई फायदा नही है। क्योंकि WhatsApp single tick trick नॉर्मल व्हाट्सएप नही बल्कि GB WhatsApp में अवेलेबल है। GB WhatsApp एक एडवांस्ड और मोडिफाइड व्हाट्सएप है जिसमे ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स अवेलेबल हैं। तो यदि आप भी 1 tick on WhatsApp वाले ट्रिक को जानना या चालू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा।

यह पोस्ट भी पढ़े – How to set Single Tick in WhatsApp, WhatsApp Single Tick But Online

सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल ओपन कर GB WhatsApp download techfdz सर्च करना है। फिर आपके सामने सबसे शुरू में ही tehcfdz वेबसाइट दिखेगा। जिसे ओपन करते ही थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड का बटन क्लिक कर आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है। और फिर उसपे अपना अकाउंट बना सकते है। फिर इस सिंगल टिक वाले ट्रिक को एनेबल कर स्मार्ट यूजर बन सकते है।

WhatsApp Single Tick But Read

इस ट्रिक को अपनाने के बाद जो भी मैसेज व्हाट्सएप पर आएगा वो हम रीड तो कर लेंगे लेकिन सामने वाले को उसमे पहले की तरह डबल ब्लू टिक नहीं दिखेगा। WhatsApp single tick but read 100% वर्किंग ट्रिक जिसे हमने अपने व्हाट्सएप में एनेबल कर देखा है। अब आइए इसे एनेबल करने की पूरी प्रक्रिया को जानते हैं।

How to Show One Tick on WhatsApp

  1. सबसे पहले आपको अपने GB WhatsApp को ओपन करना है।
  2. फिर आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
  3. जहां आपको GB settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. GB settings के अंदर Privacy and Security में जाना है।
  5. फिर कॉन्टैक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. फिर आपको 1. Hide double tick and 2. Hide blue tick को एनेबल कर देना है.

इस प्रकार से आप how to show one tick on WhatsApp को चालू कर सकते हैं। जिसके बाद सिर्फ single tick आपके व्हाट्सएप में आएगा।

WhatsApp Single Tick But Online iPhone

iPhone के WhatsApp में Online होकर भी WhatsApp में Single Tick लगाना है. तो इसके लिए आपको अपने iPhone को Jail Break करना होगा. फिर GB WhatsApp डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप अपने iPhone के GB WhatsApp में नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है.

अब सिंगल टिक के साथ ऑनलाइन रहने के लिए आपको इन बातों को फॉलो करना होगा।

  1. फिर से आपको अपने GB WhatsApp को ओपन करना है।
  2. और थ्री डॉट में क्लिक कर GB settings के अंदर Privacy and Security में जाकर Contact settings में जाना है।
  3. Contact में pop up setting में Hide double tick and Hide the second blue tick को एनेबल कर देना है।
  4. इसे ऑन करने के बाद ok कर देना है। फिर WhatsApp रिफ्रेश होने के बाद आपके व्हाट्सएप में WhatsApp single tick but online वाला फीचर अप्लाई हो जाएगा।

और फिर जब कभी भी आप व्हाट्सएप पर किसी से चैट करते हैं, तो उसे डबल टिक नहीं दिखेगा। और वो ये भी नहीं जान पाएगा की आपने उसके मैसेज को रीड किया या नहीं।

व्हाट्सएप पर सिंगल ट्रिक के साथ ऑनलाइन रहने का ये सबसे बेस्ट और 100% वर्किंग ट्रिक है।

Conclusion:-

उम्मीद है कि आपको WhatsApp single tick but online, WhatsApp single tick hack के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के द्वारा मिल गई होगी। यदि इसे संबधित और कोई प्रश्न है तो कमेंट्स करें। ताकि हम उसका जवाब देने का प्रयास कर सकें। ऐसे ही नई और बेस्ट ट्रिक को जानने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button