
आज कल हर कोई अपना नहीं देखते हैं दूसरे लोग क्या कर रहे हैं अपने फ़ोन में ये जानना चाहते हैं यानी की लोग ये खोजते हैं की WhatsApp Hack Karne Wala App या फिर WhatsApp Hack Kaise Kare 2022, तो इसी लिए आज मैं आप सभी को सुरक्षित करने के लिए बताने जा रहा हूँ कि आप सभी का WhatsApp hack hai kaise pata chalega या फिर कैसे पता करे व्हात्सप्प हैक है या नहीं? और WhatsApp hack hua hai ya nahi kaise pata kare हिंदी में.
Table of Contents
WhatsApp Hack Hai Kaise Pata Chalega 2023
आज कल हर कोई आपके WhatsApp के अंदर झांक कर देखने को सोचता हैं और फिर किसी कारण आपका फ़ोन ले लेता हैं और कुछ जुगाड़ लगा कर आपका WhatsApp हैक कर लेते हैं और आप फिर अपने WhatsApp में क्या क्या करते हैं, किससे बात करते हैं, सब कुछ देख पाएगा तो ऐसा आपके साथ ना हो इस लिए आज मैं आपको बता रहा हूँ की whatsapp hack hai kaise pata chalega हिंदी में.
कैसे पता करे व्हात्सप्प हैक है या नहीं?
WhatsApp हैक या नही यह जांचने के लिए सबसे पहले अपना WhatsApp खोले. उसके बाद ऊपर दिए गए थ्री डॉट (Three Dot ) पर क्लिक करके Linked Devices पर टैप करें. अब आपको यहाँ कोई Active Device Status में कोई भी Device का नाम या किसी तरह के Browser का नाम है. जैसे: Mozilla, Chrome, Safari तो समझ जाइये की आपका WhatsApp हैक है.
व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे पता करें (दूसरा तारिका)
आपका व्हाट्सएप हैक है या नहीं इसे पता करने के लिए आपको अपने WhatsApp पर ध्यान रखना होगा. और आपको notice करना होगा कुछ हरकतों को फिर आप ये जान पाएँगे कि कैसे पता करे व्हात्सप्प हैक है या नहीं?
Point 1. आप सभी को ध्यान देना होगा की आपके नए मैसेज आपसे पहले seen तो नहीं हो रहा हैं.
Point 2. आपको ये भी देखना होगा की कही कोई मैसेज आपके बग़ैर जानकारी के किसी के पास तो नहीं जा रहा हैं.
Point 3. WhatsApp का कोई notification तो नहीं show कर रहा हैं जिसमें Active लिखा हो.
जब इतना सबकूछ आपके साथ अगर हो रहा हैं. तो आप समझ जाए कि आपका WhatsApp हैक हो चुका हैं और आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और नीचे दिए गए steps को देख कर follow करके ये confirm हो लीजिए कि सच में हैक हुआ हैं या नहीं.
Whatsapp Hack Hua Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare in Hindi
दोस्तों अगर आप सभी ये खोज रहे हैं कि WhatsApp hack hua hai ya nahi kaise pata kare तो आप सभी बिलकुल सही पोस्ट तक पहुँच चुके हैं. आज मैं आपको बताऊँगा इस पोस्ट में की whatsapp hack hai ya nahi kaise pata kare,
- सबसे पहले आप सभी को अपने WhatsApp को open करना हैं,
- इसके बाद आप सभी को ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कीजिए.
- अब आप सभी linked device पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद आप सभी को देखना हैं की link a device के नीचे chrome, mozila या macOS इस तरह के कोई device तो नहीं दिख रहे हैं.
- अगर link a device के नीचे कोई भी option नहीं हैं तो आप सभी निश्चित हो जयिये की आपका WhatsApp किसी ने भी हैक नहीं किया है। और आप एकदम सुरक्षित हैं.
WhatsApp Hack कैसे Remove करें ?
अगर आप सभी ने ऊपर के दिए गए steps को फ़ॉलो करके ये चेक कर लिए की आपके WhatsApp में link a device के नीचे कोई device हैं. यानी कोई बंदा आपका व्हाट्सएप अपने फोन में active कर के रख लिया है तो आपको करना क्या हैं की –
स्टेप 1. उस दिख रहें device के ऊपर click करना हैं और फिर आपको उसे Logout कर देना हैं.
स्टेप 2. और आप निश्चित हो जाइए अब आप safe हैं आपका WhatsApp हैक remove हो चुका हैं.
उम्मीद करते हैं की आप सभी सीख चुके होंगे कि WhatsApp hack hua hai ya nahi kaise pata kare व whatsapp hack hai kaise pata chalega इसके अलावा भी अगर आपके पास कोई ओर सवाल हैं तो आप सभी नीचे comment करके पूछ सकते हैं.
2 Comments