Sarkari Result Kaise Dekha Jata Hai ? Result kya hai ?
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की Sarkari Result Kaise Dekha Jata Hai ये तो आपको पता ही होगा की सरकारी नोकरी की कितनी मांग बढ़ चुकी है, जिसके चलते मार्किट में बहुत ज्यादा competition बढ़ चूका है ! ऐसे में सभी लग सरकारी नोकरी की तैयारी में लगे हुए है, जिससे की आगे चलकर उन्हें एक अच्छी सी सरकारी नोकरी मिल सके, लेकिन समस्या तो ये है की सभी लोग एग्जाम क्लियर कर रहे है लेकिन जब result की बात आती है तो उनको नही पता होता है की result कैसे check करे !
ऐसे में जिन लोगो को sarkari result dekhne ka tarika पता है वो तो आसानी से अपना result check कर लेता है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जिनको नही पता होता है की apna result kaise dekhe, ऐसे में यदि आपको नही नही पता है की latest sarkari result in hindi kaise check करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! यहाँ पर हम आपको sarkari result kaise dekha jata hai इसके बारे में step by step बारीकी से समझायेगे ! जिससे की आप भी आसानी से अपना ऑनलाइन घर बैठे ही result check कर सको !
Table of Contents
Result kya hai ?
Guys! Result एक ऐसा documents है जोकि हमारे शिक्षा का प्रमाण होता है, जो हमारे शिक्षा की performance के बारे में बताता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो result एक ऐसा document है जो हमें हमारी शिक्षा उन्तीर्ण करने के बारे में बताता है की हमने सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा उन्तीर्ण कर ली है ! If आप अपनी कक्षा के उन्तीर्ण नही करोगे तो आपको कोई भी result नही प्रदान किया जायेगा ! अगर आप फिर भी शिक्षा प्रमाण लेना चाहते है तो आपको fail होने का result मिलेगा ! जिसका आपको कोई भी फायदा नही होगा !
यदि हम इसको एक लाइन में समझने की कोशिश करे तो result का मतलब हमें ये दर्शाता है की हमने अपनी कक्षा उन्तीर्ण कर ली है, जिसमे आपने किस subject में कितने number पाए है उसका पूरा data होता है ! जिसके उपर ही आपका fail या paas होना निर्भर करता है ! इस प्रकार के document को ही result के नाम से जानते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – PAN Card Download Kaise Kare
Sarkari Result Kaise Dekha Jata Hai ?
यदि आप भारत के किसी भी क्षेत्र के रहते है और आप ये जानना चाहते है की 10th और 12th या अन्य किसी भी Exam का रिजल्ट कैसे देखे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करके ! जिसकी मदद से आप आसानी से apna result kaise dekhe इसके बारे में अच्छे से सिख जाओगे
इस बार हम आपको जिस app की मदद से सरकारी result देखना सिखाने जा रहे है ये आपके लिए बहुत काम का होने वाला है क्युकी यहाँ पर आपकी किसी भी class के result देख सकते है ! इस्तना ही नही यदि आपका admit card कही खो गया है या फिर आपके अपना admit card कही रखकर भूल गये है तो आप इस app की मदद से अपने admit card को भी वापस download कर सकते है !
Sarkari Result Kaise Dekha Jata Hai Step by Step in Hindi
Step 1. सरकारी result देखने के लिए सबसे पहले Play Store से Sarkari Result app को Install कर लेना है और इसके बाद आपकों इस app को open करना होगा
Step 2. App को open करते ही आपके सामने इसका interface दिखाई देगा, जहाँ पर आपको result और jobs से related कई सारे option दिखाई देंगे
Step 3. Now आपको यहाँ result check करने के लिए top में दिखाई दे रहे result वाले option पर click करना होगा, After that आपके सामने बहुत सारी details आ जाएगी,
Step 4. Again आपको यहाँ जिस भी board का सरकारी result check करना है आपको उसके सामने दिखाई दे रहे details वाले button पर click करना है, Suppose that हमको बिहार board के 12वी कक्षा का result देखना है, जिसके चलते हमको Bihar Board 12th Inter Compartmental result 2022 वाले option के आगे दिखाई दे रहे details button पर click कर देना है !
Step 5. Details वाले button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, अब आपको website को थोडा निचे और crawl करना होगा,
Step 6. जहाँ पर आपको Download Class 12th Inter Compartmental Result वाले option के सामने दिखाई दे रहे click here वाले option पर click करना है !
Step 7. Now click here वाले option पर click करना हैं
Step 8. And यहाँ पर आपसे आपका Roll Code, Roll Number और Captcha Code Fill करने को कहा जायेगा !
Step 9. And आपको सभी details सही सही भरने के बाद निचे दिखाई दे रहे View Button पर click करना होगा ! View Button पर click करते ही आपके सामने आपका result दिखाई दे जायेगा ! इस प्रकार आप किसी का भी result देख सकते है !
Sarkari Result check karne wale apps कौन – कौन से है
यदि आपको भी अपना result check karna hai और आपको नही पता की किस किस apps की मदद से आप अपना sarkari result hindi me में check कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते है !जिसकी मदद से आप अपना सरकारी result check कर सकते है !
- SR App by sarkarirAlllult.com
- All Exam result
- 10th 12th Board result 2022
- UPMSP
- Sarkari Naukri Govt job
- Sarkariprep
- UptoDate
- Rojgar Tak
- All Exam Board results 2022
- CBSE Board result 2022
यह पोस्ट भी पढ़े – Whatsapp par Location kaise bhejte hain ?
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hack hua hai ya nahi kaise pata kare? WhatsApp hack hai kaise pata chalega?
QnA in Hindi
सरकारी result mobile पर कैसे देखे ?
Mobile पर सरकारी result देखने के लिए sarkari result app को install कर सकते है या फिर आप अपने mobile से ही sarkariresult.com पर जाकर अपना result बहुत ही आसानी से check कर सकते हो !
रोल नम्बर से अपना result कैसे ढूंढे ?
रोल नम्बर से अपना result देखने के लिए आपको अपने स्टेट के हिसाब से अपने बोर्ड की ऑफिसियल website को open करना है और उसके बाद आपको result पर click करके अपना रोल नम्बर डालकर अपना result check कर लेना है !
ऑनलाइन क्या हम admit card भी निकाल सकते है ?
जी हाँ, बिलकुल आप ऑनलाइन घर बैठे admit card भी download कर सकतें हो !
क्या सरकारी result check करने वाले play store पर सभी app free है ?
नही, सिर्फ वही app free है जोकि government की तरफ से चलाये जा रहे है, बाकि apps आपकी leads को ले सेल इसके लिए बनाये गये है जिससे की वो आपसे पैसा कम सके !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी Sarkari result kaise dekha jata hai व् Sarkari Result check karne wale apps अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment