Internet

Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha | TV Ki Khoj Kisne Ki Thi ?

टेलीविज़न का आविष्कार Jhon Logie Baird द्वारा किया गया था. जोकि एक Mechanical Engineer थे.

Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha: टेलीविजन का आविष्कार Jhon Logie Baird द्वारा किया गया था, जोकि आज के समय सबसे ज्यादा चलने वाला उपकरण है. ये तो आप सभी को पता ही की आज की इस भाग दौड़ जिंदगी में लोग अपनी life में इतना ज्यादा स्ट्रेस ले लेते है की उनको कई बार Depression जैसी बीमारी का भी शिकार होना पड़ता है. जिसके चलते लोग अपने आप को Depression से दूर रखने के लिए इस TV का ही सहारा लेते है.

जिससे की उनके पुरे दिन का स्ट्रेस TV पर कुछ Entertaiment जैसी चीज़े देख कम किया जा सके या फिर हमारे घर पर छोटे छोटे बच्चे होते है जोकि घर पर पूरा दिन बोर होते रहते है तो ऐसे में वो भी अपना ज्यादा से ज्यादा समय TV पर Cartoon, Movies आदि देखकर बिताते है. लेकिन ऐसे में क्या आपको पता है की आप जिस उपकरण यानि की TV की मदद से Entertainment कर रहे हो उस tv ka avishkar kisne kiya,

यदि आपके भी दिल और दिमाग में कुछ ऐसे ही सवाल चलते है और आप tv ka aavishkar kisne kiya tha इसके बारे में जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में tv ki khoj kisne ki thi व् टेलीविज़न का आविष्कार किसने किया इसके बारे में बारीकी से समझाएगें.

Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha
Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha

Television Ka Aavishkar Kisne Kiya Tha ?

टीवी का आविष्कार किसने किया: टेलीविज़न का आविष्कार Jhon Logie Baird द्वारा किया गया था, जोकि Jhon Logie Baird एक Mechanical Engineer थे. जिन्होंने टेलीविज़न का नाम शुआती दौर में The Televisor रखा था. लेकिन ये धीरे धीरे update होता चला गया.

आज के समय television ka aavishkar में दिन प्रतिदिन तेज़ी से update होते जा रहा है जिसके चलते धीरे धीरे हमारी पुरानी वाली TV अब एक नया रूप ले चुकी है जिसके चलते हमारी नार्मल टीवी भी एक स्मार्ट टीवी की तरफ अपना नया कदम रख चुकी है और अब अब तो एंड्राइड टीवी भी आ चुकी है. जिसे हम टीवी व् समार्ट टीवी के नाम से जानते है.

Read More: TechYou Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Read More: How to turn off read receipts on iPhone

टीवी का इतिहास क्या है ?

जैसा की अभी हमने उपर जाना की टीवी का आविष्कार किसने किया था लेकिन अब हम TV ka itihaas के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी लोग entertainment के लिए TV, Mobile जैसे उपकरण का उपयोग करते है. जिसमे से ज्यादातर लोग TV को select करते है या फिर यूँ कह सकते है की टीवी हम सभी के घर में टीवी पहले से ही मौजूद होती है. लेकिन अभी तक हमे टीवी के इतिहास के बारे में नही पता है. यदि आपको भी टीवी का इतिहास नही पता तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की सर्वप्रथम टीवी का आविष्कार 1925 में किया गया, जोकि उस समय कठपुतली को प्रसारित करने के लिए किया गया था.

जिसके चलते Jhon Logie Baird अपनी टीवी का प्रमोशन करने के लिए daily express अखबार के दफ्तर चले गये, जहाँ पर सभी लोग Jhon Logie Baird के आविष्कार को देखकर बहुत डर गये थे. उसके बाद धीरे धीरे इन्होने मार्किट की डिमांड के अनुसार 1927 में पहला Electronic TV बनाया गया. जोकि इस Electronic TV का आविष्कार Philo Farnsworth द्वारा किया गया था और उसके बाद आज तक दिन प्रतिदिन धीरे धीरे update होते जा रहे है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को tv ka aavishkar kisne kiya व् टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button