व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक चालू और बंद कैसे करें
व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक चालू करने के लिए WhatsApp को ओपन कीजिये > तीन डॉट्स टैप कीजिये > WhatsApp के सेटिंग में जाना होगा > इसके बाद Storage and Data फिर Media Auto Download सेटिंग में जाकर सभी सेटिंग जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट के ऊपर चेक कर देना है फिर आपका व्हाट्सएप मीडिया ऑटोमेटिक डाउनलोड चालू हो जायेगा.

जब भी आपकी WhatsApp के अंदर कोई भी फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट कुछ भी आता है तो वह व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक कर देता है और आप में से कितने लोग Net Jaldi Khatam Hota Hai इससे परेशान रहते हैं कि मेरा नेट खत्म हो गया है (Net Khatam Ho Gaya ) कारण यही है कि आपके WhatsApp के अंदर जो भी मीडिया फाइल आती है, वह Automatic Download होना शुरू हो जाती है और यही कारण है लोग Net Khatam Ho Gaya DP भी कई बार लगा देते है.
तो आज की पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि कैसे आप सभी WhatsApp Download Automatic को चालू और बंद कर सकते हैं
Play Store से व्हाट्सएप ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जा रहा है
हां एक और सवाल आपका यह हो सकता है, इसी से रिलेटेड की WhatsApp Download Automatic इसका मतलब कि प्ले स्टोर से आपका WhatsApp Download Automatic हो जा रहा है और उसे आप रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को
स्टेप 1. अपने प्ले स्टोर को ओपन करना होगा
स्टेप 2. उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप को सर्च करना होगा
स्टेप 3. और इसके बाद आपको ऊपर दाईं साइड में तीन डॉट्स ऑप्शन दिखेगा
स्टेप 4. उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
स्टेप 5. और Automaticअपडेट से टिक को हटा देना होगा. इतना करते ही व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक नहीं होगा।
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp चालू करना है, व्हाट्सएप डाउनलोडिंग

व्हाट्सएप मीडिया ऑटोमेटिक डाउनलोड चालू और बंद कैसे करें
दोस्तों अगर आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर मीडिया फाइल जैसे –
- फोटो – Image/ Photo
- वीडियो – Video
- ऑडियो – Audio
- डॉक्यूमेंट – Documents
इन सभी चीजों को WhatsApp Media Download Automatic नहीं करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के अंदर एक सेटिंग है जिससे ON और Off करके आप इन्हे रोक सकते हैं और चालू भी कर सकते हैं
व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक बंद कैसे करें
तो अगर आप सभी के WhatsApp के अंदर व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक चालू है तो उसे बंद करने के लिए
स्टेप 1. सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन कीजिये.
स्टेप 2. तीन डॉट्स ऊपर दाये तरह हैं उसपर टैप कीजिये.
स्टेप 3. अब अपने WhatsApp के सेटिंग में जाना होगा
स्टेप 4. इसके बाद Storage and Data के सेटिंग पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5. अब आपको एक ऑप्शन दिखेगा, Media Auto Download यही वो सेटिंग हैं जहा पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा.
- When using mobile data
- When connected on Wi-Fi
- When roaming
स्टेप 6. तो एक एक-एक करके इन सभी ऑप्शन से ग्रीन चेक हटा दीजिये.
अब आप सभी का व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक नहीं होगा.
WhatsApp Download Automatic चालू कैसे करें
व्हाट्सएप डाउनलोड ऑटोमेटिक चालू करने के लिए WhatsApp को ओपन कीजिये > तीन डॉट्स टैप कीजिये > WhatsApp के सेटिंग में जाना होगा > इसके बाद Storage and Data फिर Media Auto Download सेटिंग में जाकर सभी सेटिंग जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट के ऊपर चेक कर देना है फिर आपका WhatsApp Media Download Automatic चालू हो जायेगा.
Conclusion
तो आज हमने इस पोस्ट के अंदर सीख लिया कि कैसे WhatsApp Media Download Automatic चालू करें और कैसे बंद करें