WhatsApp Ka time kaise band kare ? – दोस्तों दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस App है वो है WhatsApp तो जब हर कोई whatsap चलाता हैं तो जाहिर से बात है की हमारे दोस्त, रिस्तेदार, पडोसी, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रैंड्स, और हमारे माता पिता ये लोग भी whatsapp चलाते होंगे तो अगर हम अपने किसी नजदीक दोस्त से बात करते है whatsapp पर तो व्हाट्सप्प के स्टेटस में Online शो करता है और सभी को यह पता चल जाता है की हम online है और जब हम अपना whatsapp एक मिंट के लिए भी open करते है रात के 6 बजे या 9 बजे और तुरंत बंद कर देते है तो एक Last Seen whatsapp दिखता है सभी को तो आज हम इस पोस्ट में यह सीखेंगे की हम अपने व्हात्सप्प का टाइम कैसे बंद करे? या फिर व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए
whatsapp ka time kaise hataye
दोस्तों अगर आप सभी अपने अपने whatsapp में whatsapp ka time kaise hataye यानी की जो हमारा व्हाट्सप्प का last seen वाला टाइम बताता है सभी को उसे कैसे हटाए या छुपाये यही जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके है आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में यही बताऊंगा की whatsapp ka last seen kaise roke या फिर व्हात्सप्प का टाइम कैसे बंद करे?
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Video Call Record Kaise Karen | How to Record WhatsApp Video call
WhatsApp Ka time kaise band kare
अगर आप सच में WhatsApp Ka time kaise band kare यह खोज रहे है और आप सच में ऐसा करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े हम आपको step by step बताएँगे की आप कैसे व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए वो भी हिंदी में।
- सबसे पहले आप अपने Android फ़ोन के WhatsApp को open कीजिये
- अब आपको आपके whatsapp में तीन डॉट का ऑप्शन है उसके ऊपर क्लिक कीजिये
- अब आप सभी Settings के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये
- इसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये
- फिर अब privacy का ऑप्शन पर क्लिक कीजिये
- यहाँ पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Last Seen का इसी पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको Nobody ऑप्शन पर
- क्लिक करके इसको set कर देना है अब आप सभी के लिए अपना व्हाट्सप्प का टाइम बंद कर चुके है तो देखा दोस्तों कितना आसान है अपने WhatsApp Ka time Ko band kaise kare.
उम्मीद करके हैं की आज की इस पोस्ट से आप सभी यह सिख गए होंगे की WhatsApp Ka time kaise band kare व् whatsapp ka time kaise hataye वो भी हिंदी में तो बस अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को जरूर से शेयर कीजियेगा और हमारे दिए गए जानकारी से कितना संतुस्ट है आप हमे कमेंट करने जरूर बताईयेगा।
One Comment