How toWhatsApp

WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye, WhatsApp me lock kaise lagaye

दोस्तों अगर आप सभी अपने WhatsApp में Lock लगाना चाहते हैं तो आप सभी सही पोस्ट तक पहुँच चुके क्यूँकि आज मैं आपको बताऊँगा की whatsapp me lock kaise lagaye और ये भी बताऊँगा की WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye वो भी हिन्दी में !

WhatsApp me lock kaise lagaye

दोस्तों WhatsApp में fingerprint का update बहोत पहले ही आ चुका हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी app के मदद से WhatsApp में लॉक लगते हैं लेकिन आप ये काम बिना app के भी कर सकते हैं अगर आपके फ़ोन में fingerprint lock हैं तब !

यह पोस्ट भी पढ़े – कौन किसको कर रहा है WhatsApp मैसेज ऐसे लगाएं पता App? 

WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye

तो अब दोस्तों हम इस पोस्ट में सीखने जा रहे हैं कि व्हाट्सएप में फिंगर लॉक कैसे लगाएं आप सभी बिना किसी app के WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में कुछ Steps follow करना होगा तब जाकर आप ये काम कर पाएँगे !

तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में WhatsApp को open कीजिये

Step 1. अब इसके बाद आपको ऊपर में तीन डॉट का ऑप्शन हैं उसपर क्लिक किरिए

whatsapp lock fingerprint
व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाएं

Step 2. अब Settings के option पर क्लिक कीजिए

whatsapp lock kaise karen,
व्हाट्सएप में लॉक कैसे डालते हैं,

Step 3. इसके बाद आप Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

Step 4. फिर Privacy के option पर क्लिक कीजिए

whatsapp fingerprint lock download
whatsapp fingerprint lock download

Step 5. इतना करने के बाद आपको scroll करके नीचे जाना हैं last में आपको fingerprint का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कीजिए

WhatsApp me lock kaise lagaye
WhatsApp me lock kaise lagaye

Step 6. Unlock with Fingerprint इस setting को on कर दीजिए

whatsapp fingerprint lock
whatsapp fingerprint lock

Step 7. अब आप अपना फिंगरप्रिंट लगा कर verify कर लीजिए

Step 8. और अब आपके फ़ोन में fingerprint lock enable हो चुका हैं,

whatsapp par fingerprint
whatsapp par fingerprint

Step 9. तो कुछ इस तरह से आप अपने WhatsApp me Fingerprint lock laga सकते हैं

WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye
व्हाट्सएप में फिंगर लॉक कैसे लगाएं

उम्मीद करते हैं कि आप आज सिख गए होंगे कि व्हाट्सएप में फिंगर लॉक कैसे लगाएं, WhatsApp me Fingerprint lock kaise lagaye व WhatsApp me lock kaise lagaye तो अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा तो नीचे comment करके ज़रूर हमें बताइएगा !

Rajaram Prasad

Hello Guys! मेरा नाम Rajaram Prasad हैं Short में RPG लेकिन मैने Website का Naam “RPZee” रखा हैं, RP का मतलब “Rajaram Prasad” और Zee का मतलब आप Google से पता लगा लेना, स्वागत है आपका हमारे New Website में जिसका नाम है RPZee.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button