WhatsApp Message Reactions Feature Kya Hai & How to Use in Hindi
दोस्तों व्हाट्सप्प ने अपने WhatsApp New Version में नया Update WhatsApp Message Reactions Feature Roll Out करने का ऐलान कर दिया है और अब आप सभी को यह फीचर जल्द ही आपके व्हाट्सप्प में देखने को और use करने को भी मिलेगा।
How To Use WhatsApp message reactions feature in Any Android and iPhone
तो आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा की व्हाट्सप्प का नया update WhatsApp message reactions feature in India को कैसे इस्तेमाल करें और How To Use in Any Android and iPhone.
दोस्तों अगर आपको यह फीचर आपके व्हाट्सप्प में मिल गया हैं तो आइये हम सीखते है की कैसे हम इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी हिंदी में
WhatsApp Message Reactions Feature Kya Hai & How to Use in Hindi
इस whatsapp reaction update को इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp का सबसे Latest Version में अपने WhatsApp को Update करना होगा फिर आपको यह फीचर आपके whatsapp में मिल जायेगा
फिर अब आपके व्हाट्सप्प में कोई भी नया मैसेज आएगा तो आपको उस मैसेज के ऊपर थोड़े देर के लिए उँगलियों से दबा कर रखना होगा फिर आपको मैसेज रिएक्शन देने के लिए कुछ इमोजी मिल जायेगा और आप उन emoji के ऊपर क्लिक करके फिर आप उस मैसेज का reactions दे पाओगे।
जब आप किसी भी मैसेज को रिएक्शन दोगे तो वो चीज़ आपको भी दिखेगा और आपके उस दोस्त को भी दिखेगा जिसने आपको मैसेज भेजा था।
यह काम आप किसी भी तरह के मैसेज के ऊपर कर सकते हैं। जैसे : मीडिया, फोटो,
वीडियो, Audio या फिर कोई भी Text मैसेज हो आप उन सभी पर अपना reaction दे पाओगे
उम्मीद करते है की आपको How To Use WhatsApp message reactions feature in Any Android and iPhone यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको समझ में आ गया होगा की मैसेज रिएक्शन फीचर क्या है और इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करना हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े – Girlfriend Ka WhatsApp Message Kaise Padhe Apne Phone Mein
2 Comments