WhatsApp New Update मत करना, यह प्रॉब्लम है अभी
WhatsApp New Update - व्हाट्सएप का नया Beta अपडेट 2.22.21.16 वर्जन में व्हाट्सएप के कई सारे यूजर को एक काफी बड़ी समस्या देखने को मिल रही थी.
अगर आप सभी एक WhatsApp यूजर हैं और आप अपने फोन के अंदर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और आप अभी जा रहे हो अपना व्हाट्सएप New Update करने तो अभी रुक जाओ. अभी अपडेट मत करना क्योंकि व्हाट्सएप के अंदर अभी आया है एक प्रॉब्लम और उसी प्रॉब्लम के बारे में आज इस पोस्ट के अंदर हम WhatsApp News in Hindi देने वाले हैं.
व्हाट्सएप दिन प्रतिदिन अपना नया अपडेट अपने आप में लाते रहता है लेकिन कभी-कभी वह अपडेट काफी useful होता है और इस्तेमाल करने लायक रहता है. लेकिन कभी-कभी कुछ अपडेट बड़ी प्रॉब्लम भी खड़ी कर देती है.
WhatsApp New Update मत करना, यह प्रॉब्लम है अभी
व्हाट्सएप का नया Beta अपडेट 2.22.21.16 वर्जन में व्हाट्सएप के कई सारे यूजर को एक काफी बड़ी समस्या देखने को मिल रही थी. जब भी किसी को भी व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज आता चाहे वह फोटो हो, वीडियो हो, इमेज हो, डॉक्यूमेंट हो या फिर मैसेज ही क्यों ना हो, मैसेज का नोटिफिकेशन तो आता था लेकिन नोटिफिकेशन का साउंड सुनाई नहीं देता था तो यही जो दिक्कत है वह काफी सारे यूजर अपने नए बीटा अपडेट में प्रॉब्लम का सामना कर रहे थे.
इसका पता चला सभी को ट्विटर के माध्यम से क्योंकि जब भी किसी को कुछ भी व्हाट्सएप के अंदर या फिर अपने फोन के अंदर कोई भी समस्या आती है तो वह अपनी अपनी ट्विटर पर शेयर करते हैं जैसा कि आप नीचे इस स्क्रीन शॉट में देख सकते हो.
लेकिन दोस्तों अभी अच्छी खबर यह है कि व्हाट्सएप के नए बीटा अपडेट में इस समस्या को Solve कर दिया हैं. अपने नए अपडेट में तो अब आप सभी अगर नया अपडेट करने जाएंगे WhatsApp Beta 2.22.22.16 इस वर्जन में आप सभी को व्हाट्सएप नोटिफिकेशन का साउंड भी आएगा और नोटिफिकेशन भी आएगा और किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या नहीं आएगी.
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp में Online Hide कैसे करें New Update
अब आपके WhatsApp Notification में कोई भी Bugs देखने को नहीं मिलेगा. अगर आप सभी इस WhatsApp News Hindi से काफी संतुष्ट होंगे और आप सभी को जानकारी मिल गया होगा कि व्हाट्सएप के अंदर नया प्रॉब्लम क्या आया था लेकिन अच्छा खबर यह भी है कि यह प्रॉब्लम जल्दी सॉल्व कर दिया गया व्हाट्सएप के नए अपडेट में तो अब आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं.