How toKya Kahate HaiMeaning In Hindi

Call Barring Kya Hota Hai | Call Barring Meaning in Hindi ?

Call Barring Meaning in Hindi: Call barring का मतलब आपके mobile phone में आने वाल सभी call का आपने number के साथ connect न होना होता है.

Baring Meaning in Hindi: Call Barring On करने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile की call setting में आ जाना है और उसके बाद आपको call barring वाले option पर click करके जिस भी option को on करना चाहते हो आपको उसके उपर click करना है. इसके बाद आपको अपना password add करने turn on पर click कर देना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने call पर आने वाली व् जाने वाली कॉल्स को ब्लाक कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में सभी लोग phone का ही इस्तेमाल करते है और ऐसे जब हमे कभी किसी के साथ कोई contact करना व् मिलना होता है तो ऐसे में हम सबसे पहले उसको call ही करते है और उसके बाद उससे अपने मिलने का समय discuss करते है. आज के समय इसी phone का फायदा सभी कंपनियां भी उठा रही है, जिससे की वो आपको दिन में कई सारी call करती रहती है, और ऐसे में यदि आप अपनी इन फालतू call से तंग हो चुके हो. जिसके चलते आप अपने mobile में आने वाली सभी call को रोकना चाहते हो, जिसके चलते आप call barring setting on kaise kare आदि google पर सर्च करते रहते है.

ऐसे में यदि आप सच में call barring setting enable करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की call barring setting on kaise kare तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से call barring setting activate कैसे करे इसके बारे में बारीकी से समझा सके.

call barring setting on kaise kare
call barring setting on kaise kare

Call Barring Kya Hota Hai ?

कॉल बैरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से हम अपने mobile phone में आने वाली सभी incoming और outgoing call को रोक सकते है. जिसके चलते जब भी आपके phone में कोई अन्य व्यक्ति call करेगा तो ऐसे में उसकी call आपके number के साथ connect नही हो सकेगी. इस प्रक्रिया को ही हम Call barring के नाम से जानते है ?

Call Barring Meaning in Hindi ?

कॉल बैरिंग का मतलब आपके mobile phone में आने वाल सभी call का आपने number के साथ connect न होना होता है. ऐसे में यदि आपके mobile phone के call barring setting on है तो ऐसे में आपके number के साथ कोई भी call connect नही हो सकती है. लेकिन ये बात आपके mobile phone में call barring settings के उपर निर्भर करती है की उसमे कौन सी call की call barring settings enable है.

Call Bearing Kitne Prakar Ki Hoti Hai ?

यदि आप अपने call barring setting on करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले types in hindi call barring के बारे में पता होना जरुरी है. जिससे की आप अपनी जरूरत के अनुसार ही call barring setting in hindi on कर सकोगे. इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको call barring प्रकार के बारे में बताया है.

1 – All Incoming Calls – Call Barring Meaning in Hindi?

All Incoming Calls में आपके mobile में आने वाली सभी call automatic block हो जाएगी, जिससे की वो आपके mobile में call नही आ पायेगी. ऐसे में यदि आपका कोई करीबी भी आपके mobile में call करता है और आपके mobile में All Incoming Calls वाली setting enable है तो ऐसे आपके number के साथ उस व्यक्ति की call नही connect हो पायेगी. जिसे हम All Incoming Calls Barring के नाम से जानते है.

2 – All Outgoing Call

ऐसे में आपने mobile phone में आउटगोइंग कॉल होना बंद हो जाएगी. यानि की ये हमारे  All Incoming Calls Barring के उल्टा काम करेगी. ऐसे में यदि आप अपने mobile phone से किसी को call करते हो तो ऐसे में आपके phone से किसी अन्य third persion को call नही जा पायेगी. यानि की आप अपने mobile phone से किसी को भी call नही कर पाओगे. ऐसे में यदि आपको किसी को call करना है तो उसके लिए सबसे पहले अपने mobile में All Outgoing Call को disable करना होगा. जिसके बाद ही आप किसी अन्य व्यक्ति को अपने mobile से call कर सकते हो.

3 – International Outgoing Call, Call Barring Meaning in Hindi?

ऐसे में आपके mobile से लोकल तो call आसानी से कर सकते हो लेकिन यदि आप call इंटरनेशनल करते हो तो ऐसे में आपके mobile से इंटरनेशनल कॉल नही जाएगी. यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो अगर आपके फ़ोन में International Outgoing Call enable है तो ऐसे में आपके mobile phone से International Outgoing Call नही हो पायेगी. जिसे हम International Outgoing Call Barring के नाम से जानते है.

4 – Incoming Call While Roming, Call Barring Meaning in Hindi?

ऐसे में यदि आप अपने state से किसी दुसरे state में जाते हो और आपके mobile में Incoming Call While Roming enable है तो ऐसे में आपके mobile में incoming call आना बंद हो जाएगी. ऐसे में यदि आपके mobile phone में unlimited pack नही है बल्कि इसके उल्टा आपके mobile phone में talktime है तो ऐसे में आपके mobile phone में काल आने के लिए आपको charges देना होता है. ऐसे में यदि आपको भी इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस Incoming Call While Roming Barring का उपयोग कर सकते हो. जिससे की आपके mobile में incoming call आना बंद हो जाएगी और आपको कोई charges भी नही देने होंगे.

5 – Reject All incoming Calls

यदि आप चाहते हो की आपके mobile में कोई भी incoming call न आये तो ऐसे में आप अपने mobile में Reject All incoming Calls Barring को enable कर सकते हो. जिसके चलते ऐसे में आपके mobile में कोई भी incoming call नही आएगी. यदि कोई call करता भी है तो ऐसे में वो सभी call automatic reject हो जाएगी और सामने वाले को busy बताएगा.

Read More: How to Apply for Zomato Delivery Boy ?

Read More: How to See Liked Posts on Instagram 2022

Mobile Me Call barring Enable और disable कैसे करे?

यदि आप अपने mobile में call barring setting on करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की call barring setting on kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको call barring setting enable करने के साथ ही साथ call barring setting off कैसे करे इसके बारे में बारीकी से बतायेगे. इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow करे.

Enable Call Barring Setting:

  • सबसे पहले आपको अपने caller app को open करना है और उसके बाद आपको right side में top में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Call Settings वाले option पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे option आ जायेगे, जहाँ पर आपको Call barring वाले option पर click करना है.
Call Barring Meaning in Hindi
Call Barring Meaning in Hindi
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर  Call barring के सारे option दिखाई देंगे. अब आपको यहाँ पर अपने हिसाब से उस option को चुनना है, जो आप use करना चाहते हो. जैसे की हम Incoming Call While Roaming वाले option पर click करते है.
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहाँ  पर आपको अपना Call barring Password add करना होगा, जोकि सभी mobile का Call barring password “0000” ही होता है तो ऐसे में आपको उसी “0000” password को add कर देना है और उसके बाद Turn on वाले option पर click कर देना है. इस प्रकार आप अपने call को block कर सकते हो.
Call Barring Kya Hota Hai

Disable Call Barring Setting

यदि आप Call Barring Setting Disable करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको Same उसी Process को Follow करना है, जिस तरीके से आपने अपने Call Barring Setting On करने के लिए किया था, बस आपको Last में Turn On की जगह Turn Off पर Click करना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने Call Barring Setting को Off कर सकते हो.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Call barring kya hota hai व् call barring meaning in hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर पूछ सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button